सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   U19 World Cup 2026 Schedule Teams Squad India Matches Fixtures Venue All You Need to Know
IND Inning
9/0 (4.2 ov)
Shubman Gill 7(15)*
Rohit Sharma 1 (11)
New Zealand elected to bowl

U19 WC Schedule: कहां होंगे मैच और कौन-कौन खेलेगा? शेड्यूल से लेकर 16 टीमों से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 14 Jan 2026 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

U19 World Cup 2026 Schedule Time Table : आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2026 का आयोजन 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। कुल 16 टीमें भाग लेंगी। ग्रुप स्टेज, सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल के फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है, भारत ने सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते हैं। टूर्नामेंट में पांच मैदानों पर मैच होंगे। लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है और टिकट बिक्री भी शुरू हो चुकी है।

U19 World Cup 2026 Schedule Teams Squad India Matches Fixtures Venue All You Need to Know
अंडर-19 विश्व कप की गुरुवार से शुरुआत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का 16वां संस्करण इस बार दो अफ्रीकी देशों, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और फाइनल छह फरवरी को खेला जाएगा। यह मंच दुनिया को ऐसे कई खिलाड़ी देता रहा है जो बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े सितारे बनते हैं।
Trending Videos

कितनी टीमों में किसकी दावेदारी?

पिछला संस्करण 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। वहीं, भारत सबसे ज्यादा बार पांच यह खिताब जीत चुका है। ऑस्ट्रेलिया कुल मिलाकर चार बार चैंपियन रह चुका है। वहीं, पाकिस्तान दो बार और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड ने एक-एक बार यह खिताब जीता है। इस बार 16 टीमें फिर से खिताब की लड़ाई में होंगी और युवा खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।




विज्ञापन
विज्ञापन

फॉर्मेट: सुपर सिक्स क्या है और टीमों की एंट्री कैसे होगी?

16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से-
  • सर्वश्रेष्ठ तीन टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी
  • चौथे नंबर की टीम प्लेसमेंट मैच खेलेगी

सुपर सिक्स में इस तरह आगे बढ़ना होगा:
  • ग्रुप-ए + ग्रुप-डी की टॉप-तीन टीमें एक सुपर सिक्स ग्रुप बनाएंगी।
  • ग्रुप-बी+ ग्रुप-सी की टॉप-तीन टीमें दूसरा सुपर सिक्स ग्रुप बनाएंगी।

सबसे खास बात यह है कि ग्रुप स्टेज में जिन टीमों को हराकर आप सुपर सिक्स में आए हैं, उनके खिलाफ के पॉइंट्स आपके साथ आगे भी जोड़ दिए जाएंगे। सुपर सिक्स के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल का रास्ता खुलेगा।


 

मैदान और शहर: कहां-कहां होगी भिड़ंत?

इस टूर्नामेंट के लिए पांच मैदान चुने गए हैं। जिम्बाब्वे में 25 और नामीबिया में 16 मैच होंगे। नामीबिया के जिन मैदानों को चुना गया है, उनमें विंडहोक में स्थित नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और हाई परफॉर्मेंस ओवल ग्राउंड शामिल हैं। वहीं, जिम्बाब्वे के हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब और तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब , साथ ही बुलवायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब शामिल है। फाइनल भी छह फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सेमीफाइनल के मुकाबले तीन फरवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब और चार फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाएंगे। 

शेड्यूल: कौन सा मैच कब?

ग्रुप स्टेज में कुल 24 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे से शुरू होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 15 जनवरी को भारत और यूएसए के बीच बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 






वार्म-अप मैच: शुरुआत तैयारी से

मुख्य मुकाबलों से पहले हर टीम दो वार्म-अप मैच खेलेगी। वार्म-अप मैचों की शुरुआत नौ जनवरी से होगी। अंतिम वार्म-अप मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच हरारे, बुलवायो, विंडहोक और मासविंगो में खेले जाएंगे।

स्क्वॉड: किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें?

हर टीम को 15 खिलाड़ियों की सूची भेजनी अनिवार्य है। बदलाव सिर्फ आईसीसी तकनीकी समिति की अनुमति से होंगे। सभी टीमों ने स्क्वॉड घोषित कर दिए हैं।कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप 2024 में हिस्सा लिया था।

ग्रुप A
  • ऑस्ट्रेलिया: ऑलिवर पीक (कप्तान), केसी बार्टन, नेडन कूराए, जेडन ड्रेपर, बेन गॉर्डन, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लैचमंड, विल मलाज्चुक, नीतेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा, विलियम बायरम, एलेक्स ली यंग।
  • आयरलैंड: ओली राइली (कप्तान), रूबेन विल्सन, एलेक्स आर्मस्ट्रॉन्ग, कैलम आर्मस्ट्रॉन्ग, मार्को बेत्स, सेबास्टियन डाइकस्ट्रा, थॉमस फोर्ड, सैमुअल हैस्लेट, एडम लेक्की, फेबिन मनोज, ल्यूक मरे, रॉबर्ट ओ'ब्रायन, फ्रेडी ओगिल्बी, जेम्स वेस्ट, ब्रूस व्हाली। रिजर्व: पीटर ले रू, विलियम शील्ड्स।
  • जापान: काजुमा काटो-स्टैफर्ड (कप्तान), चार्ल्स हारा-हिंजे, गैब्रियल हारा-हिंजे, मॉन्टगोमेरी हारा-हिंजे, कैइसी कोबायाशी-डॉगेट, टिमोथी मूर, स्कायलर नाकायामा-कुक, रयुकी ओज़ेकी, निहर परमार, निखिल पोल, चिहाया सेकीने, ह्यूगो तानी-केली, संदेव आर्यन वाडुगे, काई वॉल, टेलर वॉ।
  • श्रीलंका: विमथ दिनसारा (कप्तान), कवीजा गमेज, दिमन्था महासविथाना, विरान चामुदिथा, दुलनिथ सिगेरा, चामिका हीनटिगाला, आदम हिल्मी, चामारिंदु नेथसारा, सेथमिका सेनविरत्ना, कुगथास माथुलन, रसीथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश, जीवंथ श्रीराम, सेनुजा वेकुनागोडा, मलिन्था सिल्वा।


ग्रुप B
  • बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, सामियुन बसीर रातुल, शेख परवेज जिबोन, रिजान हुसैन, शाहरिया अल आमिन, शादिन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्लाह, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दिकी अलीन, रिफात बेग, साद इस्लाम रजीन, अल फहद, शाहरियार अहमद, इकबाल हुसैन। रिजर्व: अबदुर रहीम, देबाशीष सरकार देबा, रफी उजमान रफी, फरहान शाहरियार, फरजान अहमद अलिफ, संजीद मजुमदार, मोहम्मद सबुज।
  • भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनाान, एरॉन जॉर्ज, अभिग्यान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए. पटेल, हर्वंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
  • न्यूजीलैंड: टॉम जोन्स (कप्तान), मारको एल्पे, ह्यूगो बोग, हैरी बर्न्स, मेसन क्लार्क, जैकब कॉटर, आर्यन मान, ब्रैंडन मैट्जोपोलोस, फ्लिन मोरी, स्नेहिथ रेड्डी, कैलम सैमसन, जसकरण संधू, सेल्विन संजय, हंटर शोर, ल्यूक हैरिसन।
  • यूएसए: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, शिव शनि, नितीश सूदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, रित्विक अप्पिडी, रायान ताज, ऋषभ शिम्पी।

ग्रुप C
  • इंग्लैंड: थॉमस रू (कप्तान), फरहान अहमद, राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, बेन डॉकिन्स, कालेब फॉकनर, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, ल्यूक हैंड्स, मैनी लम्सडेन, बेन मेयेस, जेम्स मिन्टो, जो मूर्स, सेबेस्टियन मॉर्गन।
  • पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान, अब्दुल सुब्हान, अहमद हुसैन, अली हसन बलोच, अली रजा, दानियाल अली खान, हम्जा जहूर, हुजैफा अहसान, मोमिन कमर, मोहम्मद सैयाम, मोहम्मद शायन, नकाब शफीक, समीर मिन्हास, उमर जैब। रिजर्व: अब्दुल कादिर, फरहानुल्लाह, हसन खान, इब्तिसम अजहर, मोहम्मद हुजैफा।
  • स्कॉटलैंड: थॉमस नाइट (कप्तान), फिनले कार्टर, मैक्स चैपलिन, जॉर्ज कटलर, रोरी ग्रांट, फिनले जोन्स, ओली जोन्स, ऑली पिलिंगर, ईथन रैमजी, थियो रॉबिन्सन, मनु सरस्वत, राम शर्मा, श्रेयस टेकले, श्लोक ठाकेर, जेक वुडहाउस।
  • जिम्बाब्वे: सिम्बाराशे मुद्जेंगर्रे (कप्तान), कियन ब्लिगनॉट, माइकल ब्लिगनॉट, लीरोय चिवाउला, तातेन्डा चिमुगोरो, ब्रेंडन सेंजेरे, नाथानियल हलाबंगाना, ताकुद्ज्वा मैकोनी, पनाशे मजाई, वेबस्टर मधीधी, शेल्टन मज्वितोरेरा, कुपाक्वाशे मुराडजी, ब्रैंडन एनडीवेनी, ध्रुव पटेल, बेनी जजे।

ग्रुप D
  • अफगानिस्तान: महबूब खान (कप्तान), खालिद अहमदजाई, उस्मान सदात, फैसल खान, उज़ैरुल्लाह नयाजई, अजीज मिया खिल, नजीफ अमीरी, खतीर स्तानिकजई, नूरिस्तानी, अब्दुल अजीज, सलाम खान, वहीद जादरान, जैतुल्लाह शाहीन, रोहुल्लाह अरब, हफीज जादरान। रिजर्व: अकील खान, फहीम कासिमी, इजत नूर।
  • दक्षिण अफ्रीका: मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जे. जे. बासन, डेनियल बॉस्मन, कॉर्न बोथा, पॉल जेम्स, एनाती खित्शिनी तेम्बालेथु, माइकल क्रुइस्कैम्प, अदनान लगदीन, बयांदा माजोला, अरमान मनैक, बंदिले मभाथा, लेथाबो पहलामोहलाका, जेसन रोल्स, एनटानडोयेंकोसी सोनी, जॉरिख वान स्काल्क्वेक।
  • तंजानिया: लक्ष बकरानिया (कप्तान), करीम कीसेटो, हमजा अली, खालिदी अमीरी, अब्दुलजाक मोहम्मदी, अयान शरीफ, ओमारी रमाधानी, डिलन ठकरार, अगस्टिनो म्वामेले, अली हाफिधी, एक्री पास्कल (विकेटकीपर), दर्शन जोबनपुत्रा, मोहम्मदी सिम्बा, रेमंड फ्रांसिस, अल्फ्रेड डेनियल।
  • वेस्टइंडीज: जोषुआ डॉर्न (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, शमार ऐपल, शक्वान बेल, जकारी कार्टर, तानेज फ्रांसिस, आर'जाई गिटेन्स, वितेल लॉव्स, माइका मैकेंजी, मैथ्यू मिलर, इस्राएल मॉर्टन, जकीम पोलार्ड, आदियन राचा, कुनाल तिलोखानी, जोनाथन वान लैंगे। रिजर्व: ब्रेंडन बूडू, ताइरीक ब्रायन, एयरसिन्हो फॉन्टेन, देशॉन जेम्स।

टिकट्स: दर्शकों के लिए खुल गए हैं दरवाजे

टिकट विंडो अब खुल चुकी है। आप टिकट- https://u19wc.ncg.com.na/ इस साइट पर जाकर खरीद सकते हैं। इसे लिंक को कॉपी कर गूगल पर डालें। यह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को लाइव देखने का बेहतरीन मौका होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि टैलेंट फैक्ट्री है जहां से कोहली, विलियम्सन, स्मिथ, आमिर, गिल और ऋषभ पंत समेत कई अन्य सुपरस्टार निकल चुके हैं। 2026 संस्करण फिर से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच, प्रतिस्पर्धा और नए नाम देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed