सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND vs NZ: Virat Kohli On Brink Of Breaking Sachin Tendulkar, Rohit Sharma Huge Indian ODI Record
IND Inning
9/0 (4.2 ov)
Shubman Gill 7(15)*
Rohit Sharma 1 (11)
New Zealand elected to bowl

Virat Kohli: क्या टूट जाएगा सचिन-रोहित का यह विशाल रिकॉर्ड? लगातार अर्धशतक का यह कीर्तिमान कोहली के निशाने पर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 14 Jan 2026 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार

विराट कोहली लगातार छह 50+ ODI स्कोर के साथ भारतीय रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक पारी दूर हैं। वर्तमान में वे सचिन, द्रविड़, रोहित और रहाणे के साथ पांच फिफ्टी की बराबरी पर हैं। विश्व रिकॉर्ड जावेद मियांदाद (9) के नाम है। मौजूदा लय को देखते हुए राजकोट में कोहली पर सबकी निगाहें होंगी।

IND vs NZ: Virat Kohli On Brink Of Breaking Sachin Tendulkar, Rohit Sharma Huge Indian ODI Record
विराट कोहली - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले पर सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी। 37 वर्षीय भारतीय स्टार बल्लेबाज इस समय शानदार लय में हैं और सिर्फ एक बड़ी पारी उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक अनोखी जगह दिला सकती है। कोहली ने लगातार पांच वनडे पारियों में पचास से अधिक स्कोर किए हैं। 
Trending Videos


फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। इन सभी के नाम पांच लगातार 50+ के स्कोर हैं। अगर कोहली राजकोट में भी पचास या उससे अधिक रन बना देते हैं, तो वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम लगातार छह 50+ वनडे पारियां दर्ज होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहली की पिछली पांच वनडे पारियां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीन मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे से शुरू हुआ सिलसिला अभी तक जारी है। वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 91 गेंदों पर बेहतरीन 93 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में नाबाद 65, 102 और 135 रन की पारियां खेली थीं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए थे।

दुनिया में जावेद मियांदाद शीर्ष पर
दुनिया में सबसे ज्यादा लगातार 50+ वनडे स्कोर पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद के नाम हैं (9), जबकि दूसरे स्थान पर इमाम-उल-हक हैं (7)। इन दोनों के बाद छह लगातार 50+ स्कोर की श्रेणी में बाबर आजम, केन विलियम्सन, शाई होप, क्रिस गेल, रॉस टेलर और पॉल स्टर्लिंग जैसे बड़े नाम आते हैं। यदि लिस्ट-ए क्रिकेट को शामिल किया जाए, तो विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए की गई दो पारियों के बाद कोहली की गिनती पहले ही सात 50+ स्कोर के साथ हो चुकी है।

कोहली का हालिया प्रदर्शन
कोहली ने पिछली पांच वनडे पारियों में 469 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 156.33 रहा है। इनमें दो सेंचुरी और तीन फिफ्टी शामिल हैं। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी को मिलाकर लिस्ट-ए में उनके सात लगातार 50+ स्कोर हैं जिनमें कुल 677 रन हैं और औसत 135.4 है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज राजकोट में खेला जाएगा। 

 टीमें

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आयुष बदोनी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक, जेयडन लेनॉक्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed