सब्सक्राइब करें
IND Inning
9/0 (4.2 ov)
Shubman Gill 7(15)*
Rohit Sharma 1 (11)
New Zealand elected to bowl

Rift in Team India: भारतीय ड्रेसिंग रूम में विवाद? खबरों पर कोच की प्रतिक्रिया, बोले- रोहित-कोहली और गंभीर...

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 14 Jan 2026 10:31 AM IST
सार

भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दावा किया कि गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई विवाद या संवाद की कमी नहीं है। तीनों 2027 वर्ल्ड कप योजनाओं पर चर्चा करते हैं। इस बयान के बाद ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों पर प्रभावी रूप से विराम लग गया।

विज्ञापन
India Dismiss Rift Rumours: Rohit, Kohli and Gambhir Discuss 2027 World Cup Plans
भारतीय टीम - फोटो : ANI
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर के बीच कोई मनमुटाव या संवादहीनता नहीं है। कोटक ने कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी नियमित रूप से गंभीर से क्रिकेट और वर्ल्ड कप योजनाओं पर चर्चा करते हैं। यह बयान भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे से एक दिन पहले आया।
Trending Videos
India Dismiss Rift Rumours: Rohit, Kohli and Gambhir Discuss 2027 World Cup Plans
भारतीय टीम - फोटो : ANI
2027 विश्व कप को लेकर चर्चा
कोटक ने यह भी बताया कि रोहित और कोहली, 2027 वनडे विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होना है) को लेकर बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'रोहित और कोहली गौतम के साथ वनडे फॉर्मेट, होने वाले मैचों और दक्षिण अफ्रीका जाने की हमारी योजनाओं पर नियमित चर्चा करते हैं। ज्यादातर समय मैं वहां होता हूं और जब भी मैं सुनता हूं, तो वे अपने अनुभव जरूर साझा करते हैं। मैं हमेशा देखता हूं कि वे बातें कर रहे होते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
India Dismiss Rift Rumours: Rohit, Kohli and Gambhir Discuss 2027 World Cup Plans
भारतीय टीम - फोटो : ANI
अफवाहों पर सितांशु कोटक की सफाई
पिछले कुछ महीनों में मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि गंभीर और पूर्व कप्तानों रोहित-कोहली के बीच बातचीत कम हो गई है और इससे ड्रेसिंग रूम में तनाव है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी फैले जिनमें कोहली को गंभीर से दूरी बनाते हुए दिखाया गया, लेकिन कोटक ने ऐसी खबरों को नकारते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें दिखती हैं, जिन्हें मैं देखने से बचने की कोशिश करता हूं।'
India Dismiss Rift Rumours: Rohit, Kohli and Gambhir Discuss 2027 World Cup Plans
सितांशु कोटक - फोटो : PTI
सीनियर खिलाड़ियों की प्रोफेशनल प्लानिंग
कोटक ने आगे स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ी बेहद अनुभवी हैं और अपनी तैयारी खुद तय करते हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए, दोनों बहुत सीनियर और अनुभवी हैं। वे निश्चित रूप से योजनाएं बनाते हैं। अगर उन्हें लगे कि जरूरत है, तो वे पहले ही किसी स्थल पर पहुंचकर अभ्यास करते हैं। वे जानते हैं कि वे एक फॉर्मेट खेल रहे हैं और चाहते हैं कि जब वे टीम में हों, तो भारत हर जगह जीते।'

उन्होंने आगे कहा, 'वे जानते हैं कि उनके शरीर को क्या चाहिए, फिटनेस क्या चाहिए, और बल्लेबाजी में क्या चाहिए। वे पूरी तरह प्रोफेशनल हैं, उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं कि क्या करना है। बल्कि उनके पास इतना अनुभव है कि वे दूसरे खिलाड़ियों को भी कई आइडियाज दे सकते हैं और वे चर्चा भी करते हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed