सब्सक्राइब करें
IND Inning
9/0 (4.2 ov)
Shubman Gill 7(15)*
Rohit Sharma 1 (11)
New Zealand elected to bowl

U19 WC: क्या भारत एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगा? भारतीय टीम के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तानों पर एक नजर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 14 Jan 2026 11:48 AM IST
सार

U19 World Cup Winning Captains List : भारत ने अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है और हर खिताब किसी युवा कप्तान के नेतृत्व का परिणाम रहा। जैसे ही अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने जा रहा है, एक बार फिर उम्मीदें हैं कि भारत अपनी श्रेष्ठता कायम रखेगा और नया कप्तान सामने आएगा।

विज्ञापन
U19 World Cup 2026 India Trophy Win Scenario Check Under-19 World Cup Winning Captains List
भारत के चैंपियन अंडर-19 विश्व कप कप्तान - फोटो : ANI/PTI/BCCI
आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 इस बार दो अफ्रीकी देशों, जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। फाइनल छह फरवरी को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले यह टूर्नामेंट युवाओं को वैश्विक मंच देता है, जहां से कई खिलाड़ी आगे जाकर विश्व क्रिकेट के बड़े सितारे बनते हैं।
Trending Videos
U19 World Cup 2026 India Trophy Win Scenario Check Under-19 World Cup Winning Captains List
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : BCCI
टीम इंडिया ने पांच बार जीता खिताब
भारत इस टूर्नामेंट की दिग्गज टीम है। भारत ने सबसे ज्यादा पांच बार यह खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चार बार, पाकिस्तान दो बार और वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार चैंपियन रहे हैं। पिछला संस्करण 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीता था। जैसे ही 2026 का संस्करण करीब आ रहा है, एक बार फिर चर्चा है कि कौन भारत के लिए अगला महान युवा कप्तान बनेगा?

विज्ञापन
विज्ञापन
U19 World Cup 2026 India Trophy Win Scenario Check Under-19 World Cup Winning Captains List
भारत ने 2022 में पिछली बार खिताब जीता था - फोटो : ANI
कुल नौ बार फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया
अंडर-19 स्तर पर भारत को चैंपियन बनाने की सूची छोटी, लेकिन बेहद प्रभावशाली रही है। टीम इंडिया कुल नौ बार अंडर-19 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और अब तक पांच भारतीय कप्तान टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में सफल रहे। इन अभियानों में जो बात समान रही, वह थी भारत की बेंच स्ट्रेंथ, अनुशासन और बड़े मंच पर दबाव झेलने की क्षमता। इसी कड़ी में आइए हम भारत के अंडर-19 चैंपियन कप्तानों पर एक नजर डालते हैं...

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल्स में भारत का सफर

भारत कब-कब फाइनल जीता
साल विरोधी टीम नतीजा विवरण
2000 श्रीलंका जीत भारत ने श्रीलंका को हराकर पहला U19 खिताब जीता
2008 दक्षिण अफ्रीका जीत बारिश से प्रभावित मैच में D/L पर भारत जीता
2012 ऑस्ट्रेलिया जीत टाउन्सविल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी
2018 ऑस्ट्रेलिया जीत माउंट माउंगानुई में चौथा खिताब जीता
2022 इंग्लैंड जीत नॉर्थ साउंड में इंग्लैंड को हराकर पांचवां खिताब जीता

भारत कब-कब हारा
साल विरोधी टीम नतीजा विवरण
2006 पाकिस्तान हार कोलंबो में पाकिस्तान से हार
2016 वेस्टइंडीज हार मीरपुर में वेस्टइंडीज से हार
2020 बांग्लादेश हार पोटचेफस्ट्रूम में बारिश प्रभावित मैच में हार
2024 ऑस्ट्रेलिया हार बेनोनी में ऑस्ट्रेलिया से हार
U19 World Cup 2026 India Trophy Win Scenario Check Under-19 World Cup Winning Captains List
भारत के अंडर19 चैंपियन कप्तान - फोटो : ANI/PTI/BCCI
1. मोहम्मद कैफ (2000): अंडर-19 वनडे विश्व कप की शुरुआत 1988 में हुई थी, लेकिन भारत को पहला खिताब जीतने में 12 साल लग गए। 1988 के बाद इसका दूसरा संस्करण 1998 में खेला गया था। साल 2000 में तीसरा संस्करण था। श्रीलंका इसका मेजबान था। पहले खिताब ने भारत को बड़ा ब्रेक-थ्रू दिया और दुनिया को भविष्य के सीनियर स्टार्स का झलक दिखाई। तब मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। 

2000 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय स्क्वॉड: मोहम्मद कैफ, अनुप दवे, मिहिर दिवाकर, नीरज पटेल, वेणुगोपाल राव, अजय रात्रा, रवनीत रिक्की, मनीष शर्मा, युवराज सिंह, विद्युत शिवरामकृष्णन, रीतिंदर सोढ़ी, शलभ श्रीवास्तव, मृत्युंजय त्रिपाठी, अर्जुन यादव।
विज्ञापन
U19 World Cup 2026 India Trophy Win Scenario Check Under-19 World Cup Winning Captains List
भारत के अंडर19 चैंपियन कप्तान - फोटो : ANI/PTI/BCCI
2. विराट कोहली (2008): यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा मोड़ साबित हुआ क्योंकि इस अभियान में मिली आत्मविश्वास की नींव ने आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी असर दिखाया। 2000 के बाद साल 2002, 2004 और 2006 में टीम इंडिया खिताब नहीं जीत सकी। 2006 में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को फाइनल में पाकिस्तान से शिकस्त मिली थी। ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अदम्य साहस दिखाया। मलयेशिया में खेले गए इस संस्करण में भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती थी। टीम इंडिया ने जीत हासिल की और दूसरा खिताब अपने नाम किया। 

2008 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय स्क्वॉड: विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अजीतेश अर्जल, नेपोलियन आइंस्टीन, श्रीवत्स गोस्वामी, पैरी गोयल, इकबाल अब्दुल्ला, सिद्धार्थ कौल, तरुवर कोहली, अभिनव मुकुंद, मनीष पांडे, प्रदीप सांगवान, दुर्व्वारापु शिव कुमार, तनमय श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed