सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Bangladesh Cricket Board Regrets ‘India Agent’ Controversy Amid Player Backlash

T20 WC: तमीम को बताया था इंडियन एजेंट; बवाल के बाद बैकफुट पर बांग्लादेश बोर्ड, खिलाड़ियों से क्यों मांगी माफी?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 15 Jan 2026 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर द्वारा तमीम इकबाल को 'इंडिया एजेंट' कहने पर बवाल मच गया। खिलाड़ियों और फैंस के विरोध के बाद बोर्ड ने खेद जताते हुए कहा कि यह बयान व्यक्तिगत था और बोर्ड की नीति नहीं। बीसीबी ने खिलाड़ियों के सम्मान की रक्षा का भरोसा भी दिया, जबकि तमीम ने संवाद और क्रिकेट हित पर जोर दिया।

Bangladesh Cricket Board Regrets ‘India Agent’ Controversy Amid Player Backlash
तमीम इकबाल और नजमुल इस्लाम - फोटो : PTI/Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) हाल ही में उस समय विवादों में घिर गया जब बोर्ड के डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कह दिया। यह विवाद तब भड़का जब तमीम ने भारत और बांग्लादेश क्रिकेट के बीच चल रहे तनाव को बातचीत से हल करने की सलाह दी। मामला तेजी से फैला और देशभर में क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई।
Trending Videos

BCB की सफाई और माफी
लगातार बढ़ते विरोध के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया। बोर्ड ने लिखा, 'बोर्ड उन टिप्पणियों पर अपनी ईमानदार खेद व्यक्त करता है जो अनुचित, आक्रामक या आहत करने वाली हो सकती हैं। ऐसी टिप्पणियां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मूल्यों, सिद्धांतों या आधिकारिक रुख को प्रतिबिंबित नहीं करतीं।'

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी डायरेक्टर के व्यक्तिगत बयान को बोर्ड की आधिकारिक नीति नहीं माना जाएगा। बयान में आगे कहा गया, 'बोर्ड उन बयानों की जिम्मेदारी नहीं लेता जो नामित प्रवक्ता या मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के जरिए जारी नहीं होते। ऐसे बयान पूरी तरह व्यक्तिगत होते हैं।'

बोर्ड ने यह भी चेतावनी दी कि खिलाड़ियों का अपमान करने या क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और कहा, 'बोर्ड अपने सभी खिलाड़ियों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।'

यह भी पढ़ें: U19 WC: क्या भारत एक बार फिर खिताब अपने नाम करेगा? भारतीय टीम के अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तानों पर एक नजर
विज्ञापन
विज्ञापन

तमीम इकबाल का रुख
तमीम इकबाल ने हाल ही में बातचीत पर जोर देते हुए कहा था कि क्रिकेट के हित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा था, 'बांग्लादेश क्रिकेट का हित, भविष्य और बाकी सब चीजें सोचकर ही निर्णय होना चाहिए। अगर संवाद से कुछ सुलझ सकता है तो उससे बेहतर कुछ नहीं।'

तमीम ने यह भी कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर सार्वजनिक बयान देने से पहले अंदरूनी चर्चा जरूरी होती है। उन्होंने कहा, 'जब आप सार्वजनिक टिप्पणी करते हैं तो वापस हटना मुश्किल हो जाता है। 90-95 प्रतिशत फंडिंग आईसीसी से आती है, इसलिए फैसले वही होने चाहिए जो बांग्लादेश क्रिकेट को फायदा दें।'

यह भी पढ़ें: अंडर-19 विश्वकप 2026: तबाही मचा सकते हैं ये 5 भारतीय; दो का औसत 50+ का, एक ने पाकिस्तान के खिलाफ बरपाया था कहर

खिलाड़ियों की नाराजगी और दबाव
'इंडिया एजेंट' टिप्पणी सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि मौजूदा खिलाड़ियों को भी नागवार गुजरी। मोमिनुल हक, तस्किन अहमद और तैजुल इस्लाम सहित कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तमीम का समर्थन किया। वहीं क्रिकेट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश ने विवादित डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग भी की।

विवाद की असल जड़
यह विवाद आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद शुरू हुआ। इसके बाद बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत के बाहर शिफ्ट करने की मांग भी आईसीसी के सामने रखी, जिससे तनाव और बढ़ गया। आईसीसी ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत में कोई खतरा नहीं है और उन्हें अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे।

यह भी पढ़ें: U19 WC Schedule: कहां होंगे मैच और कौन-कौन खेलेगा? शेड्यूल से लेकर 16 टीमों से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed