सब्सक्राइब करें

साहिबजादा फरहान क्यों ट्रोल हुए?: पाकिस्तानियों ने ही उड़ाया मजाक; अहमद शहजाद को सचिन-सहवाग से बेहतर बताया था

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 15 Jan 2026 10:00 AM IST
सार

साहिबजादा फरहान के वायरल वीडियो में अहमद शहजाद को सचिन-सहवाग से ऊपर बताने पर पाकिस्तान में हंसी-ठिठोली शुरू हो गई। पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल ने वीडियो पर मजाक किया और माफी तक मांग दी। फरहान फिलहाल पाकिस्तान के टी20 फॉर्मेट में स्थापित ओपनर हैं और टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रोविज़नल टीम में चुने गए हैं।

विज्ञापन
Pakistan Opener Picks Ahmed Shehzad Over Sachin and Sehwag, Gets Mocked by own country former players
साहिबजादा ने शहजाद को सचिन-सहवाग से बेहतर बताया था - फोटो : Twitter
पाकिस्तान के T20 ओपनर साहिबजादा फरहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अहमद शहजाद को सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों से बेहतर बताते नजर आए। इस चॉइस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने साहिबजादा का जमकर मजाक उड़ाया है।
Trending Videos
Pakistan Opener Picks Ahmed Shehzad Over Sachin and Sehwag, Gets Mocked by own country former players
बासिल अली - फोटो : Twitter
पूर्व कप्तान बासित अली का रिएक्शन
वीडियो पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर बासित अली एक शो के दौरान हैरान रह गए और कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा, 'यह फेक है, सौ फीसदी फेक। साहिबजादा फरहान अभी पागल नहीं हुआ कि वह अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर से ऊपर रखे। मैं हाथ जोड़कर कहता हूं, यह टॉपिक बंद कर दो।' बासित अली ने आगे मजाकिया अंदाज में यह भी कहा, 'मैं वादा करता हूं, जब भी साहिबजादा से मिलूंगा, तो पूछूंगा कि इस वीडियो के दिन होश में थे या नहीं?' इसके बाद बासित ने एंकर से कहा, 'अगर कोई भी इस बारे में पूछे, उसे बता देना कि बासित अली और कामरान अकमल इसकी माफी मांगते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Pakistan Opener Picks Ahmed Shehzad Over Sachin and Sehwag, Gets Mocked by own country former players
कामरान अकमल - फोटो : Twitter
कामरान अकमल की हंसी नहीं रुकी
पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल यह वीडियो पहले ही देख चुके थे और हंसी रोक नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा, 'वह क्रिकेटर है, सोचकर जवाब देना चाहिए। उसने अपना आइडल बताया, लेकिन सईद अनवर और सचिन तेंदुलकर से ऊपर अहमद शहजाद को बताना सही नहीं है। अगर वह ऐसा सोचता है तो ठीक है, लेकिन जवाब बेहतर तरीके से देना चाहिए।' बात के अंत में कामरान ने कहा, 'हम साहिबजादा की गलती पर माफी मांगते हैं।'
Pakistan Opener Picks Ahmed Shehzad Over Sachin and Sehwag, Gets Mocked by own country former players
अहमद शहजाद - फोटो : Twitter
फरहान का रिकॉर्ड और विश्व कप की चर्चा
विवाद के बीच यह भी तथ्य प्रमुख है कि साहिबजादा फरहान पाकिस्तान टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 37 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 917 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ अर्धशतक जड़े हैं और औसत 25+ का है। उन्होंने अब तक वनडे और टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की प्रोविजनल टीम में शामिल हैं।
विज्ञापन
Pakistan Opener Picks Ahmed Shehzad Over Sachin and Sehwag, Gets Mocked by own country former players
विवादित गन सेलिब्रेशन से चर्चा में आए थे साहिबजादा फरहान - फोटो : PTI
स्क्वॉड जमा और आईसीसी की प्रक्रिया
आईसीसी ने एक जनवरी तक प्रोविजनल स्क्वॉड जमा करने की समयसीमा तय की थी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समय पर अपनी टीम भेज दी। टीमों को 31 जनवरी तक बिना आईसीसी की अनुमति बदलाव करने की छूट है, जिसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की तकनीकी कमेटी की मंजूरी जरूरी होगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed