सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Indian Government Yet to Issue Visas to England Spinners Rashid and Rehan Ahmed: Report

T20 World Cup: इंग्लैंड के रशीद-रेहान को अब तक भारत का वीजा नहीं? टीम की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों पर पड़ा असर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 15 Jan 2026 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद और रिहान अहमद को भारत से वीजा अभी तक नहीं मिला है, जिससे उनकी श्रीलंका सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों पर असर पड़ा है। ईसीबी ने मदद के लिए यूके सरकार से संपर्क किया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने भी भारत में वर्ल्ड कप मैचों पर आपत्ति जताई हुई है, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है।

Indian Government Yet to Issue Visas to England Spinners Rashid and Rehan Ahmed: Report
आदिल रशीद (बाएं) और रेहान अहमद (दाएं) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लंदन से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने अभी तक इंग्लैंड के स्पिनरों आदिल रशीद और रिहान अहमद के वीजा जारी नहीं किए हैं, जिससे इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों पर असर पड़ा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों खिलाड़ी बाकी स्क्वॉड के साथ इस सप्ताहांत श्रीलंका के दौरे पर नहीं जा पाएंगे।
Trending Videos

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी रशीद-रेहान
रिपोर्ट के मुताबिक, देरी का असर इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि पाकिस्तानी मूल की है। फिलहाल आदिल रशीद दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में खेल रहे हैं, जबकि रिहान अहमद बिग बैश लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। योजना यह है कि वीजा क्लीयरेंस मिलते ही दोनों वहीं से सीधे रवाना हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

ईसीबी की प्रतिक्रिया और आश्वासन
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को आश्वासन दिया गया है कि वीजा आवेदन पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जारी होने के समय पर स्पष्टता नहीं है। ईसीबी ने इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए यूके सरकार से भी मदद मांगी है। रिपोर्ट में कहा गया कि बोर्ड को विश्वास है कि मसला हल हो जाएगा, लेकिन समय फिक्स नहीं है।

इंग्लैंड के पास सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर
रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी को कहा गया, 'आवेदनों पर कोई आपत्ति नहीं है, और हम प्रक्रिया को तेज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।' वीजा क्लीयरेंस में देरी के चलते इंग्लैंड के पास अभी सिर्फ लियम डॉसन एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। ऐसे में विल जैक्स और जैकब बेथेल को भी उम्मीद से ज्यादा ओवर फेंकने पड़ सकते हैं।

श्रीलंका टूर और वर्ल्ड कप शेड्यूल
इंग्लैंड 22 जनवरी से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेलेगा। टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की शुरुआत आठ फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ है। अब यह देखना होगा कि वीजा क्लीयरेंस समय पर होता है या नहीं।

बांग्लादेश-भारत विवाद ने बढ़ाई उलझन
इसी बीच, वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच कोलकाता में होना है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत आने से इनकार करते हुए निष्पक्ष स्थल की मांग की है। बांग्लादेश बोर्ड ने कहा है, 'हम भारत यात्रा नहीं करेंगे, जब तक मैच को तटस्थ स्थल पर शिफ्ट नहीं किया जाता।' आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा और बांग्लादेश को अपने मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed