BMC Election: सचिन-अंजलि और सारा तेंदुलकर ने भी किया मतदान, बोले- यह चुनाव महत्वपूर्ण; लोगों से की यह अपील
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर ने भी मतदान किया और कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग बाहर निकलकर वोट डालें, ताकि अपनी राय लोकतांत्रिक तरीके से व्यक्त कर सकें।
विस्तार
#WATCH | Maharashtra: Legendary cricketer Sachin Tendulkar arrives at a polling station in Mumbai to cast his vote for the BMC elections. pic.twitter.com/4jwAVeLJJe
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 15, 2026विज्ञापन
मतदान के बाद सचिन तेंदुलकर ने चुनाव की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। इससे हमें अवसर मिलता है कि हम अपने वोट के माध्यम से अपनी राय व्यक्त कर सकें। सभी से अपील है कि घर से बाहर निकलें और वोट डालें।' सचिन ने लोगों को जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया और मतदान को लोकतांत्रिक अधिकार के साथ कर्तव्य भी बताया।
#WATCH | Mumbai: Legendary cricketer Sachin Tendulkar shows his inked finger after casting his vote for the BMC elections.
— ANI (@ANI) January 15, 2026
He says, "This is a very important election. It gives us a chance where we can express our opinion through votes. Everyone should come out and cast their… https://t.co/a3GAx722A7 pic.twitter.com/dweQFzV796
मुंबई के अलग-अलग वार्डों में सुबह से ही मतदान प्रक्रिया जारी है। कई जगह युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। बीएमसी चुनाव हमेशा से महाराष्ट्र की राजनीति के साथ साथ राजधानी मुंबई के प्रशासन के लिहाज से बेहद अहम माने जाते हैं।