सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   U19 World Cup: Fans Joke “India vs India?” as USA Field 11 Indian-Origin Players Against India

Under-19 World Cup: भारत vs अमेरिका या...भारत vs भारत? USA में भारतीय मूल के 11 खिलाड़ी! फैंस के मजेदार कमेंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलवायो Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 15 Jan 2026 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

अंडर-19 विश्व कप में भारत और अमेरिका के मैच से ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर इस बात की हुई कि USA की प्लेइंग-11 में सभी भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल थे। इस वजह से फैंस ने मैच को मजाक में भारत vs भारत कहा और कई मजेदार कमेंट वायरल हुए।

U19 World Cup: Fans Joke “India vs India?” as USA Field 11 Indian-Origin Players Against India
भारत बनाम अमेरिका - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंडर-19 विश्व कप 2026 के ओपनिंग मैच में भारत और अमेरिका आमने-सामने थे, लेकिन सोशल मीडिया पर मैच से ज्यादा चर्चा इस बात की हुई कि अमेरिका की टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी भरे पड़े हैं। एक क्रिकेट फैन ने तो ट्वीट में लिखा- भाई इसको यूएसए टीम क्यों बोल रहे? इसे इंडिया-2 टीम बोलना चाहिए न? यह कमेंट वायरल हो रहा है और लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Trending Videos

USA की प्लेइंग-11 में भारतीय मूल के 11 नाम!
अमेरिकी टीम की प्लेइंग-11 में उत्कर्ष श्रीवास्तव, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, अमोघ अरेपल्ली, अदनित झाम्ब, नीतीश सूदिनी, आदित काप्पा, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, रित्विक अप्पिडी और ऋषभ शिम्पी जैसे नाम शामिल थे, जो सभी भारतीय मूल के नजर आते हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने मजाक में इसे भारत vs भारत या इंडिया A vs इंडिया B तक कह दिया।







दोनों टीमों की प्लेइंग-11
  • भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया, आरएस अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश।
  • अमेरिका: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झाम्ब, नीतीश सूदिनी, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, आदित काप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, रित्विक अप्पिडी, ऋषभ शिम्पी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर क्यों हुआ इतना हलचल?
  • बहुत से लोगों ने स्कोर देखकर भी लिखा, 'खेल भले यूएसए के लिए रहे हों, पर बल्ले भारतीय डीएनए से चल रहे हैं।' ऐसा पहली बार नहीं कि अमेरिकी जूनियर टीम में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के खिलाड़ी दिखे हों।
  • अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की दूसरी और तीसरी पीढ़ी बढ़ रही है और क्रिकेट भी लोकप्रिय हो रहा है, ऐसे में इस तरह की तस्वीरें भविष्य में और भी देखने को मिल सकती हैं।
  • अमेरिका की सीनियर क्रिकेट टीम में भी भारतीय मूल के कई खिलाड़ी हैं। टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिकी टीम की कप्तानी करने वाले मोनांक पटेल भारत की टीम से अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके थे। वहीं सौरभ नेत्रवाल्कर भी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed