सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants WPL Match Preview Captain Vice-Captain Players

RCB vs GG: गुजरात जाएंट्स के सामने शीर्ष पर चल रही आरसीबी को रोकने की चुनौती, स्मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 15 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार

गुजरात जाएंट्स और आरसीबी के बीच शुक्रवार को डब्ल्यूपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी की टीम अच्छी फॉर्म में है और गुजरात के लिए उसे रोकना आसान नहीं रहेगा।

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants WPL Match Preview Captain Vice-Captain Players
आरसीबी - फोटो : WPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात जाइंट्स के सामने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शुक्रवार को शीर्ष पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की मुश्किल चुनौती होगी। कुछ समय तक शीर्ष पर रहने के बाद गुजरात जाएंट्स की टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि आरसीबी की पूर्व चैंपियन टीम लगातार जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। आरसीबी की टीम प्रत्येक मैच के साथ मजबूत हो रही है। उसने यूपी वारियर्स के खिलाफ 144 रन के लक्ष्य को 13 ओवर से भी कम समय में हासिल कर लिया।
Trending Videos

मंधाना का फॉर्म में लौटना सकारात्मक पहलू
आरसीबी के लिए सबसे सकारात्मक चीज कप्तान स्मृति मंधाना का फॉर्म में लौटना है। स्मृति ने धैर्य के साथ एक छोर संभाला जबकि उनकी सलामी जोड़ीदार ग्रेस हैरिस ने तूफानी बल्लेबाजी की। गुजरात को आरसीबी के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने का तरीका खोजना होगा जिसमें फॉर्म में चल रही नादिने डि क्लर्क और खतरनाक ऋचा घोष भी शामिल हैं। गुजरात की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से उबरने की कोशिश कर रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गुजरात को कनिका से अच्छे प्रदर्शन की आस
गुजरात जाइंट्स के लिए सकारात्मक चीज अनुष्का शर्मा की चोट के बाद तीसरे नंबर पर कनिका आहूजा का अच्छा प्रदर्शन है। पहले मैच में बाहर रहने और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के बाद कनिका ने मुंबई के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलते हुए 35 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के जड़कर प्रभावित किया। आयुषी सोनी के रिटायर्ड आउट होने के बाद भारती फुलमाली ने भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर अपनी क्षमता दिखाई। हालांकि अगर गुजरात को आरसीबी की बल्लेबाजी ताकत का मुकाबला करना है तो उन्हें सोफी डिवाइन, बेथ मूनी और कप्तान एशले गार्डनर जैसे स्थापित नामों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम की गेंदबाजों को भी प्रदर्शन में सुधार करना होगा। रेणुका सिंह और काशवी गौतम दोनों मुंबई की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभाव छोड़ने में असफल रही थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, तितास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यस्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी वाट हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़ और आयुषी सोनी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिने डि क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रत्यूशा कुमार, डी. हेमलता और सयाली सतघरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed