{"_id":"6968c29bab088f6fcb056a2c","slug":"saurashtra-vs-punjab-vijay-hazare-trophy-2nd-semi-final-match-preview-in-hindi-captain-and-vice-captain-list-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर पंजाब और सौराष्ट्र, शुक्रवार को सेमीफाइनल में होगा सामना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर पंजाब और सौराष्ट्र, शुक्रवार को सेमीफाइनल में होगा सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
सौराष्ट्र और पंजाब के बीच शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला बंगलूरू में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। आइए जानते हैं दोनों टीमें कितनी मजबूत हैं।
प्रभसिमरन सिंह
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब और सौराष्ट्र की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक कदम दूर हैं। दोनों टीमों का शुक्रवार को एक अन्य सेमीफाइनल में सामना होगा। पंजाब की टीम में अभिषेक शर्मा जैसा स्टार बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन वह सेमीफाइनल में खेलेंगे इसकी उम्मीद कम है। ऐसी स्थिति में प्रभसिमरन सिंह टीम की कमान संभाल सकते हैं।
Trending Videos
पंजाब क्यों फॉर्म में
- हरनूर सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह और निहाल वढेरा सभी ने अर्धशतक लगाकर मैच को पंजाब के पक्ष में कर दिया और इसी तरह का बल्लेबाजी प्रदर्शन उन्हें फाइनल की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
- दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार की अगुआई वाले गेंदबाज आक्रमण ने विपक्षी टीम को लगभग 19 ओवर शेष रहते समेट दिया। पंजाब की टीम कप्तान प्रभसिमरन के अनुभव पर निर्भर करेगी जो चार अर्धशतक के साथ टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
- टीम के बल्लेबाजी क्रम में हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नमन पूनिया, निहाल वढेरा और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज हैं जो उसे किसी भी मुकाबले में जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं।
- पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण भी संतुलित दिखता है जिसमें गुरनूर शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स में विकल्प के तौर पर चुने जाने से पहले मुंबई इंडियन्स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में अपने कौशल को निखारा था। तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ सनवीर सिंह ने क्वार्टर फाइनल में 31 रन पर तीन विकेट चटकाते हुए सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सौराष्ट्र किस तरह पेश कर सकता है चुनौती?
- फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई की अगुआई वाली सौराष्ट्र की टीम कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश करेगी लेकिन उनका अपेक्षाकृत अनुभवहीन होना उनके खिलाफ जा सकता है।
- मौजूदा सत्र में तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ हार्विक देसाई बल्लेबाजी में सौराष्ट्र की ताकत रहे हैं।
- साझेदारी तोड़ने के लिए टीम के पास भरोसेमंद तेज गेंदबाज चेतन सकारिया हैं। सकारिया ने पिछले तीन मैच में से प्रत्येक में तीन विकेट लिए हैं।
- अनुभवी तेज गेंदबाज चिराग जानी घरेलू विकेटों से काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सौराष्ट्र: रुचित अहीर, पार्थ भुट, युवराज चुडासमा, हार्विक देसाई, समार गज्जर, अंश गोसाई, विश्वराज जडेजा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी, जय गोहिल, हितेन कानबी, प्रणव कारिया, हेतविक कोटक, प्रेरक मांकड़, अंकुर पंवार, पार्श्वराज राणा, चेतन सकारिया और तरंग गोहेल।
पंजाब: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, सलिल अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, सुखदीप सिंह बाजवा, गौरव चौधरी, गुरनूर बरार, हरनूर सिंह, हरप्रीत बरार, जश्नप्रीत सिंह, कृष भगत, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, उदय सहारन, सनवीर सिंह, रघु शर्मा।
सौराष्ट्र: रुचित अहीर, पार्थ भुट, युवराज चुडासमा, हार्विक देसाई, समार गज्जर, अंश गोसाई, विश्वराज जडेजा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चिराग जानी, जय गोहिल, हितेन कानबी, प्रणव कारिया, हेतविक कोटक, प्रेरक मांकड़, अंकुर पंवार, पार्श्वराज राणा, चेतन सकारिया और तरंग गोहेल।
पंजाब: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, सलिल अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, सुखदीप सिंह बाजवा, गौरव चौधरी, गुरनूर बरार, हरनूर सिंह, हरप्रीत बरार, जश्नप्रीत सिंह, कृष भगत, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, उदय सहारन, सनवीर सिंह, रघु शर्मा।