{"_id":"6976076108312b77220d346a","slug":"a-12th-grade-student-died-after-being-hit-by-a-vehicle-in-mubarakpur-una-news-c-93-1-ssml1048-179500-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: मुबारिकपुर में वाहन की टक्कर से 12वीं के छात्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: मुबारिकपुर में वाहन की टक्कर से 12वीं के छात्र की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
कलरूही स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था विनय कुमार
सड़क के पास झाड़ियों में बेसुध हालत में पड़ा था
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत मुबारिकपुर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बारहवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में अपर भंजाल निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन सुनीता देवी का बेटा विनय कुमार कलरूही स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार शाम को काफी समय तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो मुबारिकपुर स्थित बंसल हाइड्रा वर्कशाप के समीप सड़क किनारे उसकी चप्पलें बरामद हुईं। सड़क के पास झाड़ियों में गहराई से तलाश करने पर विनय कुमार बेसुध हालत में पड़ा मिला। परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब ले गए। जहां तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए विनय कुमार को जोरदार टक्कर मारी। इससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने सुरेश कुमार के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्य के जरिये भागे चालक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
सड़क के पास झाड़ियों में बेसुध हालत में पड़ा था
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत मुबारिकपुर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बारहवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में अपर भंजाल निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन सुनीता देवी का बेटा विनय कुमार कलरूही स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार शाम को काफी समय तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो मुबारिकपुर स्थित बंसल हाइड्रा वर्कशाप के समीप सड़क किनारे उसकी चप्पलें बरामद हुईं। सड़क के पास झाड़ियों में गहराई से तलाश करने पर विनय कुमार बेसुध हालत में पड़ा मिला। परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब ले गए। जहां तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए विनय कुमार को जोरदार टक्कर मारी। इससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने सुरेश कुमार के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्य के जरिये भागे चालक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन