संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला गणतंत्र दिवस समारोह में तकनीकी शिक्षा और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पांच लक्की ड्रॉ निकाले। इस मौके पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल और पुलिस अधीक्षक अमित यादव भी मौजूद रहे। रेडक्रॉस सोसायटी के लक्की ड्रॉ में पहला इनाम टिकट धारक 31016 को एपल आइफोन 16 या (एक लाख रुपये) निकला है। वहीं, दूसरे इनाम में टिकट धारक 20097 को इलेक्ट्रिक स्कूटी या (70 हज़ार रुपये), तीसरे विजेता टिकट नंबर 11759 को लैपटॉप या (50 हज़ार रुपये) निकला है। इसके साथ ही चौथे स्थान के लिए दो विजेता निकाले गए हैं जिनमें टिकट धारक 6370 और 25237 को सैमसंग मोबाइल या (25 हज़ार रुपये प्रत्येक) तथा पांचवें स्थान के लिए तीन विजेता निकाले गए हैं जिनमें टिकट नंबर 31,318, 5,318 और 18,039 को टेबलेट्स या (20 हज़ार रुपये प्रत्येक) निकला है। शेष ड्रॉ आगे निकाले जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि लक्की ड्रॉ में जिन व्यक्तियों के टिकट नंबर निकले हैं, वे 30 दिनों के भीतर स्वयं या अपने अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कार्यालय में अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।