{"_id":"6968d63f98ed448e9308d8c2","slug":"awareness-rally-organised-for-chitta-free-society-in-thanakalan-una-news-c-93-1-una1002-178339-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: थानाकलां में चिट्टा मुक्त समाज को लेकर निकाली जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: थानाकलां में चिट्टा मुक्त समाज को लेकर निकाली जागरूकता रैली
विज्ञापन
विज्ञापन
कैडेट्स ने नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो जैसे नारों से लोगों को किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में चिट्टा मुक्त समाज अभियान के अंतर्गत एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसे विधायक विवेक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि चिट्टा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है और यह समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। राज्य सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से स्वयं नशे से दूर रहने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। रैली के दौरान कैडेट्स ने नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो और चिट्टा नहीं, भविष्य चुनो जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। विधायक ने समाज को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य संजीव पराशर, स्कूल कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, स्कूल स्टाफ, पंचायत प्रतिनिधि एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में चिट्टा मुक्त समाज अभियान के अंतर्गत एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। इसे विधायक विवेक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि चिट्टा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है और यह समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। राज्य सरकार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से स्वयं नशे से दूर रहने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। रैली के दौरान कैडेट्स ने नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो और चिट्टा नहीं, भविष्य चुनो जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। विधायक ने समाज को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य संजीव पराशर, स्कूल कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, स्कूल स्टाफ, पंचायत प्रतिनिधि एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।