{"_id":"697362cc53d94fdd9b0a2e09","slug":"baduhi-uparla-takarla-road-in-takarla-panchayat-is-in-bad-condition-una-news-c-93-1-ssml1047-179267-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: टकारला पंचायत में बडूही–उपरला टकारला सड़क बदहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: टकारला पंचायत में बडूही–उपरला टकारला सड़क बदहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ताल
गड्ढों और बिखरी बजरी से दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत ग्राम पंचायत टकारला में बडूही से उपरला टकारला, अंबोटू, बसुणी और चकसराय को जोड़ने वाली प्रमुख संपर्क सड़क की हालत खस्ता हो गई है। सड़क कई स्थानों से पूरी तरह उखड़ चुकी है। जबकि जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और बिखरी बजरी ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क की ऊपरी परत टूट जाने के कारण नीचे की कंकरीट और पत्थर सतह पर आ गए हैं। जिससे वाहनों का संतुलन बिगड़ने का खतरा लगातार बना हुआ है।
यह सड़क गारनी खड्ड के किनारे से होकर गुजरती है और टकारला, बैरियां, बसुणी, त्याई सहित आसपास की पंचायतों के सैकड़ों लोगों के लिए बडूही बाजार, ऊना और अंब आने-जाने का सबसे कम दूरी वाला और महत्वपूर्ण मार्ग है। प्रतिदिन बसुणी, अंबाटू, गूगा और चकसराय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इसी सड़क से होकर बडूही की ओर आवागमन करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। फिसलन भरी बजरी के कारण बाइक और स्कूटी के स्किड होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वाहन चालक गिरते-गिरते बचे हैं, लेकिन यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से इस सड़क की सुध नहीं ली गई है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाने से उनका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। सड़क की बदहाली के चलते लोगों को मजबूरन लंबे और खराब वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ रहे हैं। जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है।
कोट
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि बडूही–उपरला टकारला सड़क की स्थिति उनके संज्ञान में है। सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर कर दिया गया है। औपचारिकताएं पूरी होते ही सड़क के सुधार और पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विभाग का प्रयास रहेगा कि लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
Trending Videos
गड्ढों और बिखरी बजरी से दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत ग्राम पंचायत टकारला में बडूही से उपरला टकारला, अंबोटू, बसुणी और चकसराय को जोड़ने वाली प्रमुख संपर्क सड़क की हालत खस्ता हो गई है। सड़क कई स्थानों से पूरी तरह उखड़ चुकी है। जबकि जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और बिखरी बजरी ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क की ऊपरी परत टूट जाने के कारण नीचे की कंकरीट और पत्थर सतह पर आ गए हैं। जिससे वाहनों का संतुलन बिगड़ने का खतरा लगातार बना हुआ है।
यह सड़क गारनी खड्ड के किनारे से होकर गुजरती है और टकारला, बैरियां, बसुणी, त्याई सहित आसपास की पंचायतों के सैकड़ों लोगों के लिए बडूही बाजार, ऊना और अंब आने-जाने का सबसे कम दूरी वाला और महत्वपूर्ण मार्ग है। प्रतिदिन बसुणी, अंबाटू, गूगा और चकसराय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इसी सड़क से होकर बडूही की ओर आवागमन करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। फिसलन भरी बजरी के कारण बाइक और स्कूटी के स्किड होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वाहन चालक गिरते-गिरते बचे हैं, लेकिन यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से इस सड़क की सुध नहीं ली गई है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाने से उनका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। सड़क की बदहाली के चलते लोगों को मजबूरन लंबे और खराब वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ रहे हैं। जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि बडूही–उपरला टकारला सड़क की स्थिति उनके संज्ञान में है। सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर कर दिया गया है। औपचारिकताएं पूरी होते ही सड़क के सुधार और पैचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विभाग का प्रयास रहेगा कि लोगों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।