सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Daulatpur Chowk to have a fire hydrant system at a cost of Rs 1.12 crore

Una News: दौलतपुर चौक में लगेगा 1.12 करोड़ से फायर हाइड्रेंट सिस्टम

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
Daulatpur Chowk to have a fire hydrant system at a cost of Rs 1.12 crore
विज्ञापन
बाजार क्षेत्र में आपातस्थिति में आग की घटनाओं से निपटने में मिलेगी मदद


संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर चौक में 1.12 करोड़ रुपये की लागत से फायर हाइड्रेंट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। वर्तमान में क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं से निपटने के संसाधन सीमित हैं, जिसके चलते दमकल विभाग को पानी की व्यवस्था में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
नगर पंचायत क्षेत्र में तंग गलियां और बाजार होने के कारण आग लगने की स्थिति में हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। पिछले कुछ समय में आग की घटनाओं में वृद्धि के बाद यह योजना और भी प्रासंगिक हो गई है। फायर हाइड्रेंट सिस्टम के माध्यम से आपात स्थिति में तुरंत पानी उपलब्ध रहेगा। इसके लिए बाजार के विभिन्न स्थानों पर हाइड्रेंट प्वाइंट स्थापित किए जा रहे हैं। कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या होता है फायर हाइड्रेंट
फायर हाइड्रेंट एक आपातकालीन उपकरण है, जिसका उपयोग अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के लिए पानी की आपूर्ति प्राप्त करने में करते हैं। यह सक्रिय अग्नि सुरक्षा प्रणाली का एक अहम हिस्सा है और इसे मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन से जोड़ा जाता है। दौलतपुर चौक में इस योजना के तहत लगभग 2.5 लाख लीटर क्षमता का अतिरिक्त जल भंडारण टैंक तैयार किया गया है तथा लगभग 4,680 मीटर लंबी 80 मिलीमीटर व्यास की पाइपलाइन बिछाई गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। कॉलेज, अस्पताल, बस अड्डा और मुख्य चौक सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर हाइड्रेंट प्वाइंट लगाए जा रहे हैं।


सहायक अभियंता, जल शक्ति विभाग जोगिंद्र सिंह का कहना है कि दौलतपुर चौक में लंबे समय से इस योजना पर कार्य चल रहा था, लेकिन कई तकनीकी अड़चनों के कारण यह अधर में लटका हुआ था। विधायक राकेश कालिया के प्रयासों से अब यह योजना धरातल पर उतर रही है। इससे आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed