{"_id":"692851443059ec0993095460","slug":"four-new-roads-of-12-km-length-will-be-constructed-with-rs-11-crore-dinkar-sharma-una-news-c-93-1-una1002-173447-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"11 करोड़ से तैयार होंगी 12 किमी लंबी चार नई सड़कें : दिनकर शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
11 करोड़ से तैयार होंगी 12 किमी लंबी चार नई सड़कें : दिनकर शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के 25 वर्ष पूरे होने पर लोक निर्माण विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ सड़क नेटवर्क विकसित कर सुरक्षित और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। योजना चार चरणों में संचालित की गई है और चौथे चरण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके तहत जिला ऊना में 12 किलोमीटर लंबी चार नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी डीपीआर लगभग 11 करोड़ रुपये में तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है। दिनकर शर्मा ने बताया कि 2000-2025 के दौरान जिला ऊना में पीएमजीएसवाई के तहत 244 परियोजनाओं को मंजूरी मिली, जिनमें से 215 परियोजनाओं का निर्माण 550 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है। इनमें 190 सड़कें और 25 पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और अन्य सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच बेहतर हुई है, जिससे ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के 25 वर्ष पूरे होने पर लोक निर्माण विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ सड़क नेटवर्क विकसित कर सुरक्षित और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। योजना चार चरणों में संचालित की गई है और चौथे चरण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके तहत जिला ऊना में 12 किलोमीटर लंबी चार नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी डीपीआर लगभग 11 करोड़ रुपये में तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है। दिनकर शर्मा ने बताया कि 2000-2025 के दौरान जिला ऊना में पीएमजीएसवाई के तहत 244 परियोजनाओं को मंजूरी मिली, जिनमें से 215 परियोजनाओं का निर्माण 550 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है। इनमें 190 सड़कें और 25 पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और अन्य सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच बेहतर हुई है, जिससे ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।