{"_id":"697367cc358e02cd3103801d","slug":"heavy-rain-on-vasant-panchami-brought-smiles-on-the-faces-of-farmers-una-news-c-93-1-ssml1047-179304-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: वसंत पंचमी पर झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: वसंत पंचमी पर झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
विज्ञापन
विज्ञापन
गेहूं, सरसों और अन्य फसलों के लिए बारिश बेहद फायदेमंद
पशुओं के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की जगी उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में वसंत पंचमी पर सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। किसानों ने इस बारिश को इंद्रदेव का तोहफा बताया है। लंबे समय से मौसम की मार झेल रहे किसानों के चेहरे बारिश होते ही खुशी से खिल उठे। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और खेतों में नमी आने से रबी फसलों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। जिले में लगभग 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की खेती होती है, जिसमें करीब 60 प्रतिशत क्षेत्र गैर-सिंचित है। किसानों का कहना है कि गेहूं, सरसों और अन्य फसलों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद है। खेतों में पर्याप्त नमी मिलने से फसलों की पैदावार बेहतर होगी और सिंचाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा। लंबे समय से बारिश न होने के कारण गेहूं की फसल पीली पड़ने लगी थी, जिससे किसान चिंतित थे लेकिन वीरवार रात्रि से शुरू होकर शुक्रवार दिनभर हुई बारिश ने गेहूं की फसल को नई संजीवनी दे दी है। क्षेत्र के किसानों में राकेश, सुखविंदर, विजय, शिव, संदीप, राकेश कुमार, सतपाल और पबन का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए सोने की तरह है। इससे फसल के लिए संजीवनी मिली है और पशुओं के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
किसान विनोद कुमार ने कहा कि बारिश न होने से गेहूं की फसल कमजोर हो रही थी, लेकिन अब खेतों में हरियाली लौटने की उम्मीद जगी है। किसान प्रमोद सिंह ने बताया कि यह बारिश गेहूं की बढ़वार के लिए अत्यंत लाभकारी होगी और उत्पादन बेहतर होने की संभावना बढ़ गई है। किसान बलवंत सिंह ने कहा कि समय पर हुई इस बारिश ने हमारी बड़ी चिंता दूर कर दी। अगर आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो फसल की पैदावार अच्छी होगी।
कृषि विभाग की प्रतिक्रिया
कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉ. कुलभूषण धीमान ने कहा कि बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी और गेहूं की फसल को ग्रोथ मिलेगी। विशेष रूप से जिले के गैर-सिंचित इलाकों के लिए यह बारिश कारगर साबित हो रही है।
किसानों और स्थानीय लोगों की राय
बॉक्स
किसान रमेश कुमार ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन हुई यह बारिश हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस समय फसलों को पानी की बहुत जरूरत थी, इंद्रदेव ने सही समय पर मेहरबानी की है।
बॉक्स
स्थानीय निवासी मोहन सिंह ने कहा कि बारिश से मौसम तो अच्छा हो गया है। किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। बारिश से पैदावार अच्छी होने की संभावना भी बढ़ गई है।
Trending Videos
पशुओं के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की जगी उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में वसंत पंचमी पर सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। किसानों ने इस बारिश को इंद्रदेव का तोहफा बताया है। लंबे समय से मौसम की मार झेल रहे किसानों के चेहरे बारिश होते ही खुशी से खिल उठे। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और खेतों में नमी आने से रबी फसलों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। जिले में लगभग 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की खेती होती है, जिसमें करीब 60 प्रतिशत क्षेत्र गैर-सिंचित है। किसानों का कहना है कि गेहूं, सरसों और अन्य फसलों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद है। खेतों में पर्याप्त नमी मिलने से फसलों की पैदावार बेहतर होगी और सिंचाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा। लंबे समय से बारिश न होने के कारण गेहूं की फसल पीली पड़ने लगी थी, जिससे किसान चिंतित थे लेकिन वीरवार रात्रि से शुरू होकर शुक्रवार दिनभर हुई बारिश ने गेहूं की फसल को नई संजीवनी दे दी है। क्षेत्र के किसानों में राकेश, सुखविंदर, विजय, शिव, संदीप, राकेश कुमार, सतपाल और पबन का कहना है कि यह बारिश किसानों के लिए सोने की तरह है। इससे फसल के लिए संजीवनी मिली है और पशुओं के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
किसान विनोद कुमार ने कहा कि बारिश न होने से गेहूं की फसल कमजोर हो रही थी, लेकिन अब खेतों में हरियाली लौटने की उम्मीद जगी है। किसान प्रमोद सिंह ने बताया कि यह बारिश गेहूं की बढ़वार के लिए अत्यंत लाभकारी होगी और उत्पादन बेहतर होने की संभावना बढ़ गई है। किसान बलवंत सिंह ने कहा कि समय पर हुई इस बारिश ने हमारी बड़ी चिंता दूर कर दी। अगर आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो फसल की पैदावार अच्छी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि विभाग की प्रतिक्रिया
कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉ. कुलभूषण धीमान ने कहा कि बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी और गेहूं की फसल को ग्रोथ मिलेगी। विशेष रूप से जिले के गैर-सिंचित इलाकों के लिए यह बारिश कारगर साबित हो रही है।
किसानों और स्थानीय लोगों की राय
बॉक्स
किसान रमेश कुमार ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन हुई यह बारिश हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस समय फसलों को पानी की बहुत जरूरत थी, इंद्रदेव ने सही समय पर मेहरबानी की है।
बॉक्स
स्थानीय निवासी मोहन सिंह ने कहा कि बारिश से मौसम तो अच्छा हो गया है। किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। बारिश से पैदावार अच्छी होने की संभावना भी बढ़ गई है।