{"_id":"691b6c14f710beffdd06bb74","slug":"in-aloha-amb-the-same-family-lost-two-sons-in-an-accident-una-news-c-93-1-una1002-172401-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंब के अलोह में एक ही परिवार ने दुर्घटना में खो दिए अपने दो बेटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंब के अलोह में एक ही परिवार ने दुर्घटना में खो दिए अपने दो बेटे
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 18 Nov 2025 06:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंब (ऊना)। रविवार की रात तीन परिवारों पर कहर बनकर टूटी। दो बाइकों की टक्कर में तीन घरों के चिराग बुझ गए। उपमंडल अंब के अलोह में एक ही परिवार ने दुर्घटना में अपने दो बेटे खो दिए तो साथ ही किन्नू गांव से उनका दोस्त भी दुर्घटना का शिकार हुआ।
इसके साथ ही चंडीगढ़ निवासी एक युवक की भी जान चली गई। दुर्घटना में मारे गए चारों युवकों में सबसे ज्यादा उम्र 24 साल थी और सबसे कम 17 साल थी। अलोह में गरीब परिवार को घर पर खबर लगी कि स्टार नाइट देखने गए बच्चों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। परिवार के लोग तुरंत गाड़ी से सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल के बाहर भीड़ देखकर मां स्तब्ध हो गई। जोर-जोर से रोने लगी।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से पूछा मेरे बच्चे कहां हैं। मां की हालत को देखते हुए अधिकारी ने ढांढस बंधाया कि बेटों को ऊना रेफर किया गया है फिर रोते-रोते अचानक चुप हुई। उसे उम्मीद बंधी कि शायद चोटें आई होंगी लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका 22 साल का बेटा बहुत गंभीर हालत में ऊना रेफर किया जा चुका था और उसका महज 19 साल का दूसरा बेटा दुर्घटना में जान गंवा चुका था जिसका शव अस्पताल में ही पड़ा था।
उपमंडल अंब के तहत अलोह निवासी आसाब (19) जो कि मुबारिकपुर में बार्बर शॉप चलाता है और दूसरा भाई इमरान (22) जो कि ट्रक चलाता है, दोनों रविवार शाम को घर से अंब में चल रहे महोत्सव में स्टार नाइट देखने के लिए आए थे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौट रहे थे, उनके साथ किन्नू गांव का रोहन (17) भी था। जिसके पिता घर के पास ही छोटी सी दुकान चलाते हैं। रोहन ऊना में सरकारी आईटीआई का प्रशिक्षु था। तीनों कार्यक्रम के बाद साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे कि हादसा हो गया।
इसके साथ ही चंडीगढ़ के सेक्टर 56 निवासी निखिल का शव भी अस्पताल में पड़ा था जो कि अपने साथियों के साथ माता बगुलामुखी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर शीश नवाजने आया था। उसकी वापसी परिवार के लिए कभी न खत्म होने वाला इंतजार बन गई। हादसे ने सारे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। संवाद
Trending Videos
इसके साथ ही चंडीगढ़ निवासी एक युवक की भी जान चली गई। दुर्घटना में मारे गए चारों युवकों में सबसे ज्यादा उम्र 24 साल थी और सबसे कम 17 साल थी। अलोह में गरीब परिवार को घर पर खबर लगी कि स्टार नाइट देखने गए बच्चों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। परिवार के लोग तुरंत गाड़ी से सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल के बाहर भीड़ देखकर मां स्तब्ध हो गई। जोर-जोर से रोने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से पूछा मेरे बच्चे कहां हैं। मां की हालत को देखते हुए अधिकारी ने ढांढस बंधाया कि बेटों को ऊना रेफर किया गया है फिर रोते-रोते अचानक चुप हुई। उसे उम्मीद बंधी कि शायद चोटें आई होंगी लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका 22 साल का बेटा बहुत गंभीर हालत में ऊना रेफर किया जा चुका था और उसका महज 19 साल का दूसरा बेटा दुर्घटना में जान गंवा चुका था जिसका शव अस्पताल में ही पड़ा था।
उपमंडल अंब के तहत अलोह निवासी आसाब (19) जो कि मुबारिकपुर में बार्बर शॉप चलाता है और दूसरा भाई इमरान (22) जो कि ट्रक चलाता है, दोनों रविवार शाम को घर से अंब में चल रहे महोत्सव में स्टार नाइट देखने के लिए आए थे।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौट रहे थे, उनके साथ किन्नू गांव का रोहन (17) भी था। जिसके पिता घर के पास ही छोटी सी दुकान चलाते हैं। रोहन ऊना में सरकारी आईटीआई का प्रशिक्षु था। तीनों कार्यक्रम के बाद साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे कि हादसा हो गया।
इसके साथ ही चंडीगढ़ के सेक्टर 56 निवासी निखिल का शव भी अस्पताल में पड़ा था जो कि अपने साथियों के साथ माता बगुलामुखी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर शीश नवाजने आया था। उसकी वापसी परिवार के लिए कभी न खत्म होने वाला इंतजार बन गई। हादसे ने सारे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। संवाद