सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress leader's controversial statement- why incident like Delhi blasts happens during elections? BJP reply

Delhi Blast Case: कांग्रेस नेता का विवादास्पद बयान- चुनाव के समय दिल्ली धमाके जैसी घटना क्यों? BJP का पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 18 Nov 2025 02:41 PM IST
सार

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की घटना पर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने विवादास्पद बयान देते हुए पूछा कि चुनाव के समय दिल्ली धमाके जैसी घटना क्यों होती है? इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस की विचारधारा पर सवाल भी उठाए हैं। वहीं भाजपा ने इस पर करारा पलटवार किया है।

विज्ञापन
Congress leader's controversial statement- why incident like Delhi blasts happens during elections? BJP reply
हुसैन दलवई और बसवराज बोम्मई - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के लालकिला के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट पर कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई के बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है। दलवई ने कहा कि चुनावों के समय ऐसे धमाके क्यों होते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि आरएसएस ब्लास्ट में शामिल थी, लेकिन इतना जरूर कहा कि 'आरएसएस की विचारधारा आतंकियों जैसी है।' उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने उन पर आतंकवाद को ढाल देने का आरोप लगाया है।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Madvi Hidma: कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा? हर बड़े माओवादी हमले के पीछे था इसी का दिमाग

कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
हुसैन दलवई ने सवाल उठाया कि 'चुनाव आते ही धमाकों की घटनाएं क्यों बढ़ जाती हैं? इसकी जांच होनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों की विचारधाराएं हिंसा को बढ़ावा देती हैं और उनके मुताबिक आरएसएस के भीतर भी ऐसे गुट हो सकते हैं जिनकी सोच खतरनाक हो। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आरएसएस स्वयंसेवकों की तरफ से कंधे पर लाठी लेकर चलने की परंपरा हिंसा की मानसिकता दर्शाती है।

वहीं कश्मीर को लेकर भी दलवई ने सरकार पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि, 'कश्मीर में जो अन्याय हो रहा है, उसके परिणाम होंगे। सरकार को वहां की आवाज सुननी चाहिए, मां जैसी संवेदनशीलता अपनानी चाहिए।' उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के उस बयान की भी जांच की मांग की, जिसमें चिदंबरम ने कहा था कि यह 'आंतरिक आतंकवाद' का मामला हो सकता है।

यह भी पढ़ें - West Bengal: CPIM शुरू करेगी 'बांग्ला बचाओ यात्रा'; राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश; निशाने पर भाजपा-टीएमसी

भाजपा नेताओं का पलटवार
भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि, 'कांग्रेस इतनी हताश हो गई है कि वह सभी आतंकवादी संगठनों और उनकी गतिविधियों का समर्थन कर रही है। जम्मू-कश्मीर के एक कांग्रेस नेता ने कहा है कि आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है जो समाज को बांटने और आरएसएस जैसे राष्ट्र-निर्माण संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।'



भाजपा नेताओं ने कहा- कांग्रेस मांगे माफी
वहीं कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई की तरफ से दिल्ली विस्फोट को कश्मीर में 'अन्याय' से जोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कहते हैं, 'हमें नहीं पता था कि एक कांग्रेस नेता ऐसा बयान दे सकता है। कांग्रेस को ऐसे बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।' भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें 'आतंकी नैरेटिव के स्पिन डॉक्टर' कहा और आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवाद को जायज ठहराने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि, 'पहले महबूबा मुफ्ती, अब हुसैन दलवई… यह लोग हमेशा आतंक को तर्क देकर धोने लगते हैं। वोट बैंक की राजनीति में इनकी राष्ट्रीय नीति दब जाती है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed