सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Andhra Pradesh ADGP Police tells inside story encounter of madvi hidma india most wanted maoist commander

Madvi Hidma: एक करोड़ का इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा कैसे हुआ साथियों संग ढेर? सुरक्षा बलों ने बताई पूरी कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आंध्र प्रदेश Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Tue, 18 Nov 2025 03:39 PM IST
सार

माड़वी हिड़मा नक्सलियों की सबसे खतरनाक सैन्य टुकड़ी कही जाने वाली बटालियन नंबर एक का कमांडर था। वह लंबे समय से सुरक्षा बलों को चकमा दे रहा था।

विज्ञापन
Andhra Pradesh ADGP Police tells inside story encounter of madvi hidma india most wanted maoist commander
नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर की जानकारी देते आंध्र प्रदेश के एडीजीपी (खुफिया) महेश चंद्र - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश से नक्सलवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों की ओर से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा ढेर हो गया। इस मुठभेड़ में हिड़मा और उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का समेत कुल छह नक्सली मारे गये।  

Trending Videos


आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) महेश चंद्र लड्ढा ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "पिछले एक-दो दिनों में हमें बहुत विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली कि कुछ शीर्ष माओवादी नेता आंध्र प्रदेश में घुसने वाले हैं.''
विज्ञापन
विज्ञापन


महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि हमें पता चला, ये नक्सली नेता आंध्र प्रदेश में अपने आंदोलन को फिर से जिंदा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में, मंगलवार की सुबह माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में छह माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से माड़वी हिड़मा केंद्रीय समिति का सदस्य, प्रथम बटालियन कमांडेंट और सबसे वांछित व खूंखार माओवादियों में से एक था। उसका शव बरामद कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि हिड़मा की पत्नी राजे और उसके चार बंदूकधारियों साथियों के शव भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास से कुछ हथियार और गोला-बारूद, विशेष रूप से दो एके-47, किट-बैग समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) ने कहा कि तय प्रक्रिया के मुताबिक पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

कौन था माड़वी हिड़मा?
माड़वी हिड़मा ने जन्म छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुआ था। 16 साल की उम्र में ही हथियार उठा लेने वाले हिड़मा कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था. वह एक करोड़ रुपये का इनामी और वांछित नक्सली था।

माड़वी हिड़मा नक्सलियों की सबसे खतरनाक सैन्य टुकड़ी कही जाने वाली बटालियन नंबर एक का कमांडर था। वह लंबे समय से सुरक्षा बलों को चकमा दे रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed