{"_id":"6968dbac210c74be6d0576a4","slug":"kinnu-and-lohara-told-the-youth-about-the-ill-effects-of-drugs-in-school-una-news-c-93-1-una1002-178359-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: किन्नू और लोहारा स्कूल में युवाओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: किन्नू और लोहारा स्कूल में युवाओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। अंब क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू, लोहारा में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ वीरवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं और आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रवक्ता व समाजसेवक सतीश शर्मा ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर उज्ज्वल भविष्य बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पोस्टरों और नारों के माध्यम से नशे से होने वाली शारीरिक व मानसिक हानियों को दर्शाया गया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। अंत में सभी ने नशे से दूर रहने और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
Trending Videos
ऊना। अंब क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू, लोहारा में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ वीरवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं और आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रवक्ता व समाजसेवक सतीश शर्मा ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर उज्ज्वल भविष्य बनाने की अपील की। कार्यक्रम में पोस्टरों और नारों के माध्यम से नशे से होने वाली शारीरिक व मानसिक हानियों को दर्शाया गया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। अंत में सभी ने नशे से दूर रहने और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।