{"_id":"694d2f1c32994b73f907bef2","slug":"narrated-the-history-of-the-martyrdom-of-the-four-sahibzadas-una-news-c-93-1-ssml1047-176217-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: चार साहिबजादों की शहादत का इतिहास सुनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: चार साहिबजादों की शहादत का इतिहास सुनाया
विज्ञापन
विज्ञापन
रागी जत्थों ने शहीदी सप्ताह का किया गुणगान
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी रक्कड़ में वीरवार को शहीदी सप्ताह पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी व संगत उपस्थित रही। गुरमेश सिंह मान और जसबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में श्री सुखमनी साहिब और चौपाई साहिब का पाठ किया गया। निरभय सिंह हजूरी रागी, हरदीप सिंह, गोपाल सिंह और कुलदीप सिंह ने माता गुजरी व चार साहिबजादों की शहादत का इतिहास सुनाया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
बाबा जीत सिंह, बाबा प्रितपाल सिंह, बाबा अमनदीप सिंह, साध्वी मनीषा भारती, गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रबंधक कमेटी ने कालोनी के सभी सेवादारों का धन्यवाद किया और गुरु का लंगर भी लगाया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी रक्कड़ में वीरवार को शहीदी सप्ताह पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी व संगत उपस्थित रही। गुरमेश सिंह मान और जसबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में श्री सुखमनी साहिब और चौपाई साहिब का पाठ किया गया। निरभय सिंह हजूरी रागी, हरदीप सिंह, गोपाल सिंह और कुलदीप सिंह ने माता गुजरी व चार साहिबजादों की शहादत का इतिहास सुनाया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
बाबा जीत सिंह, बाबा प्रितपाल सिंह, बाबा अमनदीप सिंह, साध्वी मनीषा भारती, गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रबंधक कमेटी ने कालोनी के सभी सेवादारों का धन्यवाद किया और गुरु का लंगर भी लगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन