{"_id":"69285220df7dd8c2970cda2f","slug":"people-in-amb-tilla-panchayat-are-troubled-by-the-smoke-rising-from-the-furnaces-no-hearing-is-taking-place-una-news-c-93-1-mrt1064-173388-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंब टिल्ला पंचायत में भट्ठियों से उठ रहे धुएं से लोग परेशान, नहीं हो रही सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंब टिल्ला पंचायत में भट्ठियों से उठ रहे धुएं से लोग परेशान, नहीं हो रही सुनवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे मिलेगी निजात, अधिकारी आने के बजाय कार्यालय में मंगा रहे शिकायत
फाॅलोअप
संवाद न्यूज एजेंसी
नंदपुर (ऊना)। अंब टिल्ला पंचायत सहित आसपास के कई गांवों के लोग क्षेत्र की दलोह खड्ड में चल रही चारकोल भट्ठियों से उठ रहे धुएं से गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ गया है। स्थानीय निवासी और रिटायर्ड कमांडेंट एसके शर्मा ने कहा कि अधिकारियों ने समस्या को जानने के बजाय शिकायत कार्यालय में रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। इस पर उन्होंने स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत भेजी है। ग्रामीणों का कहना है कि धुएं के कारण क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई, गले में सूजन और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। वे 2023 से संबंधित विभाग से तत्काल चारकोल भट्ठियों के संचालन में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की सुस्त रवैये के कारण भट्टियां नियमों का पालन किए बिना संचालित हो रही हैं और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अंब टिल्ला पंचायत की प्रधान अंजना कुमारी ने कहा कि अभी तक पंचायत में समस्या को लेकर कोई अधिकारी नहीं आया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि समय रहते इसका समाधान किया जाए। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो फोन पर बात हो सकी और न ही व्हाट्सएप संदेशों का कोई जवाब मिला।
Trending Videos
फाॅलोअप
संवाद न्यूज एजेंसी
नंदपुर (ऊना)। अंब टिल्ला पंचायत सहित आसपास के कई गांवों के लोग क्षेत्र की दलोह खड्ड में चल रही चारकोल भट्ठियों से उठ रहे धुएं से गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है, जिससे उनमें आक्रोश बढ़ गया है। स्थानीय निवासी और रिटायर्ड कमांडेंट एसके शर्मा ने कहा कि अधिकारियों ने समस्या को जानने के बजाय शिकायत कार्यालय में रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। इस पर उन्होंने स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत भेजी है। ग्रामीणों का कहना है कि धुएं के कारण क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई, गले में सूजन और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। वे 2023 से संबंधित विभाग से तत्काल चारकोल भट्ठियों के संचालन में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की सुस्त रवैये के कारण भट्टियां नियमों का पालन किए बिना संचालित हो रही हैं और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अंब टिल्ला पंचायत की प्रधान अंजना कुमारी ने कहा कि अभी तक पंचायत में समस्या को लेकर कोई अधिकारी नहीं आया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि समय रहते इसका समाधान किया जाए। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन न तो फोन पर बात हो सकी और न ही व्हाट्सएप संदेशों का कोई जवाब मिला।