{"_id":"694545e5270a02d96d00687c","slug":"public-works-department-installed-safety-warning-boards-in-front-of-schools-una-news-c-93-1-ssml1047-175554-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: लोक निर्माण विभाग ने स्कूलों के आगे लगाए सुरक्षा चेतावनी बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: लोक निर्माण विभाग ने स्कूलों के आगे लगाए सुरक्षा चेतावनी बोर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
इंपैक्ट
प्रमुखता से उठाया था मामला, नकड़ाेह स्कूल के दोनों तरफ लगाए साइन बोर्ड
संवाद न्यूज एजेंसी
मुबारिकपुर (ऊना)। लोक निर्माण विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकड़ोह के दोनों ओर छात्र सुरक्षा चेतावनी बोर्ड स्थापित कर दिए हैं। इस समस्या को लेकर अमर उजाला में 10 दिसंबर को प्रकाशित ग्राउंड रिपोर्ट के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। चेतावनी बोर्ड लगाए जाने पर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है। गौरतलब है कि सड़क के किनारे स्कूलों के आगे नहीं छात्र सुरक्षा चेतावनी बोर्ड शीर्षक से 10 दिसंबर को ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। रावमापा नकड़ोह सड़क से सटा हुआ है, जहां प्रतिदिन बच्चों और अभिभावकों की आवाजाही बनी रहती है। सुबह और शाम के समय विद्यार्थियों की अधिक आवाजाही के बावजूद स्कूल के आसपास किसी प्रकार के सुरक्षा चेतावनी बोर्ड नहीं लगे थे, जिसके कारण वाहन चालक तेज गति से गुजरते थे और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
सड़क किनारे स्थित स्कूलों के सामने विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन चालकों को समय रहते सतर्क करने के उद्देश्य से चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं। समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड स्थापित कर दिए हैं। इससे अब वाहन चालकों को पहले ही स्कूल होने की जानकारी मिल सकेगी और वाहनों की गति पर भी नियंत्रण रहेगा। क्षेत्र के राजकुमार, दीप, मनोज सहित अन्य स्थानीय लोगों ने इसकी सराहना करते हुए इसे जनहित में प्रभावी पहल बताया है।
Trending Videos
प्रमुखता से उठाया था मामला, नकड़ाेह स्कूल के दोनों तरफ लगाए साइन बोर्ड
संवाद न्यूज एजेंसी
मुबारिकपुर (ऊना)। लोक निर्माण विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नकड़ोह के दोनों ओर छात्र सुरक्षा चेतावनी बोर्ड स्थापित कर दिए हैं। इस समस्या को लेकर अमर उजाला में 10 दिसंबर को प्रकाशित ग्राउंड रिपोर्ट के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। चेतावनी बोर्ड लगाए जाने पर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है। गौरतलब है कि सड़क के किनारे स्कूलों के आगे नहीं छात्र सुरक्षा चेतावनी बोर्ड शीर्षक से 10 दिसंबर को ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। रावमापा नकड़ोह सड़क से सटा हुआ है, जहां प्रतिदिन बच्चों और अभिभावकों की आवाजाही बनी रहती है। सुबह और शाम के समय विद्यार्थियों की अधिक आवाजाही के बावजूद स्कूल के आसपास किसी प्रकार के सुरक्षा चेतावनी बोर्ड नहीं लगे थे, जिसके कारण वाहन चालक तेज गति से गुजरते थे और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
सड़क किनारे स्थित स्कूलों के सामने विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वाहन चालकों को समय रहते सतर्क करने के उद्देश्य से चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं। समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड स्थापित कर दिए हैं। इससे अब वाहन चालकों को पहले ही स्कूल होने की जानकारी मिल सकेगी और वाहनों की गति पर भी नियंत्रण रहेगा। क्षेत्र के राजकुमार, दीप, मनोज सहित अन्य स्थानीय लोगों ने इसकी सराहना करते हुए इसे जनहित में प्रभावी पहल बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन