{"_id":"68c817414a700f5844096b40","slug":"shaheed-baba-deep-singh-club-karampur-won-una-premier-league-una-news-c-93-1-ssml1047-165533-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शहीद बाबा दीप सिंह क्लब करमपुर ने जीती ऊना प्रीमियर लीग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शहीद बाबा दीप सिंह क्लब करमपुर ने जीती ऊना प्रीमियर लीग
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:08 AM IST
विज्ञापन

जोल में क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी व अन्य।स्रोत :आयोजक
विज्ञापन
फाइनल मुकाबले में गुग्गी इलेवन ऊना की टीम को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। बसोली गांव में ट्रॉफी हाउस ऊना की ओर से आयोजित ऊना प्रीमियर क्रिकेट लीग का खिताब शहीद बाबा दीप सिंह क्लब करमपुर हरोली की टीम ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गुग्गी इलेवन ऊना की टीम को हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुग्गी इलेवन की टीम ने छह ओवर में 45 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शहीद बाबा दीप सिंह क्लब करमपुर की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी कर पांच ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज टिंकू फौजी को फ्रिज दिया गया।
बेस्ट बल्लेबाज दीपू बीटन और बेस्ट गेंदबाज पंकज वीटन को एलईडी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम शहीद बाबा दीप सिंह क्लब को 41000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी और उपविजेता टीम गुग्गी इलेवन ऊना को 25,000 नकद राशि और ट्रॉफी देकर नवाजा गया। लीग के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ह्यूमन राइट विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ डोगरा चेरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के चेयरमैन अभिषेक डोगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्हें ऊना ट्रॉफी हाउस यूपीए के अध्यक्ष संजीव पुरी और गौरव ने स्म़ति चिह्न भेंट किया। यूपीए के चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीम मालिकों की ओर से खरीदी गई थीं। सभी खिलाड़ी ऊना जिले से खरीदे गए थे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। बसोली गांव में ट्रॉफी हाउस ऊना की ओर से आयोजित ऊना प्रीमियर क्रिकेट लीग का खिताब शहीद बाबा दीप सिंह क्लब करमपुर हरोली की टीम ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गुग्गी इलेवन ऊना की टीम को हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुग्गी इलेवन की टीम ने छह ओवर में 45 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शहीद बाबा दीप सिंह क्लब करमपुर की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी कर पांच ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज टिंकू फौजी को फ्रिज दिया गया।
बेस्ट बल्लेबाज दीपू बीटन और बेस्ट गेंदबाज पंकज वीटन को एलईडी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम शहीद बाबा दीप सिंह क्लब को 41000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी और उपविजेता टीम गुग्गी इलेवन ऊना को 25,000 नकद राशि और ट्रॉफी देकर नवाजा गया। लीग के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ह्यूमन राइट विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ डोगरा चेरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के चेयरमैन अभिषेक डोगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्हें ऊना ट्रॉफी हाउस यूपीए के अध्यक्ष संजीव पुरी और गौरव ने स्म़ति चिह्न भेंट किया। यूपीए के चेयरमैन संजीव पुरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीम मालिकों की ओर से खरीदी गई थीं। सभी खिलाड़ी ऊना जिले से खरीदे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन