{"_id":"6936d7240aa27ae3ab0546ec","slug":"skin-disease-patients-started-increasing-in-winter-una-news-c-93-1-ssml1047-174441-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सर्दियों में बढ़ने लगे चर्म रोग के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सर्दियों में बढ़ने लगे चर्म रोग के मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
त्वचा का सूखा पन व डैंड्रफ की समस्या ने बढ़ाई ओपीडी
क्षेत्रीय अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में पड़ रही सूखी सर्दी के बीच चर्म रोग के मामले बढ़ने लगे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की चर्म रोग ओपीडी में रोजाना 50 से 100 मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मामले स्केबीज और डैंड्रफ से संबंधित हैं।
त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी में शरीर की साफ-सफाई में लापरवाही और त्वचा की नमी कम होने के कारण चकते, खुजली और दाद जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ठंड के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है और पपड़ी जमा होने से चकते बनते हैं। खुजली के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी रहता है।
ऐसे करें बचाव
-सर्दियों में बिना धुले कपड़े लंबे समय तक न पहनें
-त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए तेल या क्रीम का इस्तेमाल करें
-हरी सब्ज़ियां, मौसमी फल और पौष्टिक भोजन का सेवन करें
-त्वचा संबंधी समस्या होने पर देर न करें और सीधे विशेषज्ञ के पास जाएं
-मॉइस्चराइजर का नियमित उपयोग करें।
डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का कहना है कि सर्दियों में चर्म रोग के मरीज बढ़ जाते हैं। अस्पताल में रोजाना मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि सूखी सर्दी में अपनी त्वचा का ध्यान रखें और किसी भी समस्या पर तुरंत अस्पताल में उपचार करवाएं, ताकि समस्या गंभीर न बने।
Trending Videos
क्षेत्रीय अस्पताल की ओपीडी में रोजाना पहुंच रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले में पड़ रही सूखी सर्दी के बीच चर्म रोग के मामले बढ़ने लगे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की चर्म रोग ओपीडी में रोजाना 50 से 100 मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मामले स्केबीज और डैंड्रफ से संबंधित हैं।
त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी में शरीर की साफ-सफाई में लापरवाही और त्वचा की नमी कम होने के कारण चकते, खुजली और दाद जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ठंड के मौसम में त्वचा रूखी हो जाती है और पपड़ी जमा होने से चकते बनते हैं। खुजली के कारण संक्रमण फैलने का खतरा भी रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें बचाव
-सर्दियों में बिना धुले कपड़े लंबे समय तक न पहनें
-त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए तेल या क्रीम का इस्तेमाल करें
-हरी सब्ज़ियां, मौसमी फल और पौष्टिक भोजन का सेवन करें
-त्वचा संबंधी समस्या होने पर देर न करें और सीधे विशेषज्ञ के पास जाएं
-मॉइस्चराइजर का नियमित उपयोग करें।
डॉ. संजय मनकोटिया, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का कहना है कि सर्दियों में चर्म रोग के मरीज बढ़ जाते हैं। अस्पताल में रोजाना मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि सूखी सर्दी में अपनी त्वचा का ध्यान रखें और किसी भी समस्या पर तुरंत अस्पताल में उपचार करवाएं, ताकि समस्या गंभीर न बने।