{"_id":"69498d1c2eb752674205b05a","slug":"teachers-will-be-trained-on-the-smart-attendance-app-una-news-c-93-1-ssml1048-175848-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अध्यापकों को स्मार्ट उपस्थिति एप का दिया जाएगा प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अध्यापकों को स्मार्ट उपस्थिति एप का दिया जाएगा प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 23 Dec 2025 06:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊना। जिले के स्कूलों में अध्यापकों, मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्यों और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए स्मार्ट उपस्थिति एप पर हाजिरी भरने और शाम को छुट्टी के समय चेक आउट करने की प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। विभाग ने यह निर्णय निदेशालय के आदेशों पर लिया है।
जानकारी के अनुसार के स्कूल स्मार्ट उपस्थिति एप पर हाजिरी भरने करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहे हैं। इससे हाजिरी से जुड़े आंकड़े हर शैक्षणिक सत्र में गलत हो रहे हैं। सुधार लाने के लिए अब समग्र शिक्षा के प्रदेश परियोजना निदेशक ने सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश दिया कि वह स्मार्ट उपस्थिति एप इस्तेमाल को लेकर आयोजित होने वाली कार्यशाला में हिस्सा लें। यह कार्यशाला मंगलवार को सुबह 11 बजे होगी और इसमें सभी अध्यापकों, मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्य और नॉन टीचिंग स्टाफ को हिस्सा लेने की हिदायत दी गई है। इसके लिए बाकायदा एक ऑनलाइन क्यूआर कोड और लिंक भी जारी किया गया है। इस पर स्कैन या क्लिक कर अध्यापक इस कार्यशाला में हिस्सा ले पाएंगे। इसे सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य किया गया है। ध्यान रहे कि हर शैक्षणिक सत्र में स्कूलों द्वारा हाजिरी से जुड़े डाटा और कागजों में दर्ज आंकड़ों में भारी अंतर पाया जा रहा है। इसकी मुख्य वजह ऑनलाइन हाजिरी भरने की जरूरत से जानकारी न होना या लापरवाही से आंकड़े दर्ज करना पाई गई है। इसे दूर करने के लिए अब शिक्षा निदेशालय ने सख्त कदम उठाए हैं।
उपनिदेशक जिला उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार ने बताया कि सभी स्कूल मंगलवार को होने वाली इस कार्यशाला में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएगी, जो कि स्कूल अध्यापकों सहित अन्य पदाधिकारी के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार के स्कूल स्मार्ट उपस्थिति एप पर हाजिरी भरने करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहे हैं। इससे हाजिरी से जुड़े आंकड़े हर शैक्षणिक सत्र में गलत हो रहे हैं। सुधार लाने के लिए अब समग्र शिक्षा के प्रदेश परियोजना निदेशक ने सभी स्कूल प्रमुखों को आदेश दिया कि वह स्मार्ट उपस्थिति एप इस्तेमाल को लेकर आयोजित होने वाली कार्यशाला में हिस्सा लें। यह कार्यशाला मंगलवार को सुबह 11 बजे होगी और इसमें सभी अध्यापकों, मुख्याध्यापकों, प्रधानाचार्य और नॉन टीचिंग स्टाफ को हिस्सा लेने की हिदायत दी गई है। इसके लिए बाकायदा एक ऑनलाइन क्यूआर कोड और लिंक भी जारी किया गया है। इस पर स्कैन या क्लिक कर अध्यापक इस कार्यशाला में हिस्सा ले पाएंगे। इसे सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य किया गया है। ध्यान रहे कि हर शैक्षणिक सत्र में स्कूलों द्वारा हाजिरी से जुड़े डाटा और कागजों में दर्ज आंकड़ों में भारी अंतर पाया जा रहा है। इसकी मुख्य वजह ऑनलाइन हाजिरी भरने की जरूरत से जानकारी न होना या लापरवाही से आंकड़े दर्ज करना पाई गई है। इसे दूर करने के लिए अब शिक्षा निदेशालय ने सख्त कदम उठाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपनिदेशक जिला उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार ने बताया कि सभी स्कूल मंगलवार को होने वाली इस कार्यशाला में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएगी, जो कि स्कूल अध्यापकों सहित अन्य पदाधिकारी के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होंगी।