{"_id":"69565904859fa99cfe073a6a","slug":"the-audience-danced-to-the-presentation-of-hill-songs-and-folk-dances-una-news-c-93-1-una1002-176925-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: पहाड़ी गीतों, लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों पर थिरके दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: पहाड़ी गीतों, लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों पर थिरके दर्शक
विज्ञापन
विज्ञापन
लठियाणी उत्सव सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनकर उभरा : अजय
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के लठियाणी में आयोजित लठियाणी उत्सव इस वर्ष भी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और देशभक्ति की भावना का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। इस अवसर पर प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी के सदस्य एवं राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स युवा विंग हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन अजय ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्लब की ओर से लठियाणी उत्सव का शुभारंभ समाज को नई दिशा देने वाला एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव केवल मनोरंजन का साधन नहीं होते, बल्कि समाज को जोड़ने, सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि क्लब की ओर से किया जा रहा यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
उत्सव के दौरान मंच पर स्थानीय और बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध गायकों की शानदार गायकी पर पूरा पंडाल झूम उठा। पहाड़ी गीतों, लोकनृत्यों और आधुनिक संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उत्सव में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों, खानपान के स्टॉल और बच्चों के झूलों ने विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के लठियाणी में आयोजित लठियाणी उत्सव इस वर्ष भी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और देशभक्ति की भावना का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। इस अवसर पर प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी के सदस्य एवं राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स युवा विंग हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन अजय ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्लब की ओर से लठियाणी उत्सव का शुभारंभ समाज को नई दिशा देने वाला एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव केवल मनोरंजन का साधन नहीं होते, बल्कि समाज को जोड़ने, सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि क्लब की ओर से किया जा रहा यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्सव के दौरान मंच पर स्थानीय और बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध गायकों की शानदार गायकी पर पूरा पंडाल झूम उठा। पहाड़ी गीतों, लोकनृत्यों और आधुनिक संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उत्सव में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों, खानपान के स्टॉल और बच्चों के झूलों ने विशेष आकर्षण का केंद्र बने।