{"_id":"69454356142b8c103105c997","slug":"the-department-started-marking-to-locate-nh-land-una-news-c-93-1-ssml1047-175601-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: एनएच की भूमि का पता लगाने के लिए विभाग ने शुरू की मार्किंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: एनएच की भूमि का पता लगाने के लिए विभाग ने शुरू की मार्किंग
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के कई हिस्सों में एनएच की भूमि पर अवैध कब्जे होने की मिल रही हैं शिकायतें
प्रशासन के निर्देशों के बाद शुरू हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की भूमि की स्थिति स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को एनएच और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मार्किंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई प्रशासन के निर्देशों के बाद की जा रही है।
मार्किंग के माध्यम से यह चिह्नित किया जाएगा कि सड़क किनारे एनएच की भूमि कहां तक फैली हुई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के कई हिस्सों में एनएच की भूमि पर अवैध कब्जे होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इन्हीं कब्जों की पहचान के उद्देश्य से यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है। शुक्रवार को एनएच, नगर निगम और प्रशासन की टीम ने एनएच के दोनों ओर पीले निशान लगाते हुए रोटरी चौक से सब्जी मंडी तक मार्किंग की।
गौरतलब है कि लगभग चार वर्ष पहले भी प्रशासन की ओर से इसी प्रकार की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अवैध कब्जे हटाए गए थे। हालांकि समय बीतने के साथ लोगों ने दोबारा कब्जे जमा लिए।
सूत्रों के अनुसार मार्किंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएंगे। हाल ही में प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिसका असर धरातल पर भी दिखाई दे रहा है। अब एनएच भूमि से जुड़े मामले में प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
कोट
प्रशासन के निर्देशों पर एनएच की भूमि की पहचान के लिए मार्किंग प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी। इसके बाद प्रशासन के निर्देशों के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। -राजेश कुमार, एसडीओ, एनएच विंग ऊना
Trending Videos
प्रशासन के निर्देशों के बाद शुरू हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की भूमि की स्थिति स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार को एनएच और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मार्किंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई प्रशासन के निर्देशों के बाद की जा रही है।
मार्किंग के माध्यम से यह चिह्नित किया जाएगा कि सड़क किनारे एनएच की भूमि कहां तक फैली हुई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहर के कई हिस्सों में एनएच की भूमि पर अवैध कब्जे होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इन्हीं कब्जों की पहचान के उद्देश्य से यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है। शुक्रवार को एनएच, नगर निगम और प्रशासन की टीम ने एनएच के दोनों ओर पीले निशान लगाते हुए रोटरी चौक से सब्जी मंडी तक मार्किंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि लगभग चार वर्ष पहले भी प्रशासन की ओर से इसी प्रकार की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद अवैध कब्जे हटाए गए थे। हालांकि समय बीतने के साथ लोगों ने दोबारा कब्जे जमा लिए।
सूत्रों के अनुसार मार्किंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएंगे। हाल ही में प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिसका असर धरातल पर भी दिखाई दे रहा है। अब एनएच भूमि से जुड़े मामले में प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
कोट
प्रशासन के निर्देशों पर एनएच की भूमि की पहचान के लिए मार्किंग प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी। इसके बाद प्रशासन के निर्देशों के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। -राजेश कुमार, एसडीओ, एनएच विंग ऊना