{"_id":"68c5747fe46120e56c0ca921","slug":"todays-program-una-news-c-93-1-ssml1047-165402-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: आज के कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: आज के कार्यक्रम
विज्ञापन

विज्ञापन
धार्मिक
सायर संक्रांति : चिंतपूर्णी क्षेत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल गद्दी बाबा नकोदर दास धर्मसाल महंता में तीन दिवसीय सायर संक्रांति का पर्व पूर्वाह्न 10:00 बजे से शुरू होगा।
समापन
जिला ऊना युवा खेल अभियान के तहत भदसाली खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 11:00 बजे किया जाएगा।
बैठक
कुटुंब प्रबोधन बंगाणा की बैठक 11:00 बजे निजी होटल बंगाणा में आयोजित होगी।
जायजा
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा बरसात से हुए नुकसान का जायजा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुबह 11:00 बजे से लेंगे।
खेल
लायंस फुटबाल क्लब की सालाना बैठक शाम चार बजे सरकारी स्कूल पंडोगा के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। इसमें सर्दी के मौसम में होने वाले खेल आयोजनों की रूपरेखा तय की जाएगी।
काम की बात
क्षेत्रीय अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में सुबह डाॅ. परीशा शर्मा, दोपहर में डाॅ. करण सांख्यान कुमार और रात में डाॅ. विवेक कुमार सेवाएं देंगे।
नागरिक अस्पताल चिंतपूर्णी की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. गुलशेर, सीएचसी भदसाली में डाॅ. रिशी सहोड़, नागरिक अस्पताल बंगाणा में डॉ. सुनील सैणी सेवाएं देंगे।
नागरिक अस्पताल गगरेट की आपातकाल ओपीडी में डॉ. हरप्रीत कौर, नागरिक अस्पताल हरोली में सुबह डॉ. मनवीर सिंह व रात में डॉ. पूजा स्वास्थ्य सेवाएं देंगी।

Trending Videos
सायर संक्रांति : चिंतपूर्णी क्षेत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल गद्दी बाबा नकोदर दास धर्मसाल महंता में तीन दिवसीय सायर संक्रांति का पर्व पूर्वाह्न 10:00 बजे से शुरू होगा।
समापन
जिला ऊना युवा खेल अभियान के तहत भदसाली खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 11:00 बजे किया जाएगा।
बैठक
कुटुंब प्रबोधन बंगाणा की बैठक 11:00 बजे निजी होटल बंगाणा में आयोजित होगी।
जायजा
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा बरसात से हुए नुकसान का जायजा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुबह 11:00 बजे से लेंगे।
खेल
लायंस फुटबाल क्लब की सालाना बैठक शाम चार बजे सरकारी स्कूल पंडोगा के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। इसमें सर्दी के मौसम में होने वाले खेल आयोजनों की रूपरेखा तय की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
काम की बात
क्षेत्रीय अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में सुबह डाॅ. परीशा शर्मा, दोपहर में डाॅ. करण सांख्यान कुमार और रात में डाॅ. विवेक कुमार सेवाएं देंगे।
नागरिक अस्पताल चिंतपूर्णी की आपातकाल ओपीडी में डाॅ. गुलशेर, सीएचसी भदसाली में डाॅ. रिशी सहोड़, नागरिक अस्पताल बंगाणा में डॉ. सुनील सैणी सेवाएं देंगे।
नागरिक अस्पताल गगरेट की आपातकाल ओपीडी में डॉ. हरप्रीत कौर, नागरिक अस्पताल हरोली में सुबह डॉ. मनवीर सिंह व रात में डॉ. पूजा स्वास्थ्य सेवाएं देंगी।