{"_id":"68c7f7312dc71411a909a5c5","slug":"video-una-talent-search-darpan-2025-concluded-at-atal-bihari-vajpayee-government-college-bangana-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 'प्रतिभा खोज-दर्पण 2025' का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 'प्रतिभा खोज-दर्पण 2025' का समापन
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में आज दो दिवसीय कार्यक्रम 'प्रतिभा खोज- दर्पण 2025' का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक प्रो. अनु लखनपाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन वैदेही शर्मा और तनु ठाकुर ने किया।कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,सोलो फॉक सॉन्ग, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग,सोलो। फॉक सॉन्ग में प्रथम किरण कनेत (बी.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान कशिश (बीएससी तृतीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान रितिका (बीसीए फर्स्ट ईयर) ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस, में प्रथम स्थान कृतिका एंड प्रीति ,द्वितीय स्थान पलक एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। सोलो डांस में प्रथम स्थान कृति (बी.ए. तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान हिना ने और तृतीय स्थान ने श्वेता शर्मा (बीए सेकंड ईयर) ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान आंचल ठाकुर ने ,द्वितीय स्थान प्रीति ने और तृतीय स्थान स्नेहा ने प्राप्त किया। पेंटिंग में प्रथम स्थान आंचल मनकोटिया, द्वितीय स्थान शिल्पा शर्मा ने प्राप्त किया। कार्टूनगिंग में प्रथम स्थान दीक्षा, द्वितीय स्थान पूनम शर्मा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जिन छात्रों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख अतिथि प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा और हुनर होता है, जिसे पहचान और मंच की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्य रेखा शर्मा, प्रो. अणु लखनपाल, प्रो. किरण कुमारी, प्रोफेसर नंद लाल, डॉ.विनोद कुमार, डॉ. रीना देवी, प्रो. प्रोफेसर कृष्ण चंद, प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी, डॉ. कुलदीप सिंह , प्रोफेसर कमलेश कुमार, कॉलेज पुस्तकालय अध्यक्ष सुदर्शना, प्रोफेसर मुकेश कुमारी, प्रो. रंजना, प्रो. प्रशांत, प्रो. राजिंदर सिंह, आरती वर्मा , सहित अन्य अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।