{"_id":"68c79e3d81e6e9ddec058c00","slug":"video-a-bike-rider-died-after-being-hit-by-a-dumper-parked-at-a-mining-checkpost-in-kashipur-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kashipur: माइनिंग चेकपोस्ट पर खड़े डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की तोड़फोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashipur: माइनिंग चेकपोस्ट पर खड़े डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की तोड़फोड़
माइनिंग कंपनी के चेकपोस्ट पर खड़े डंपर की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। बाजपुर रोड ग्राम परमानंदपुर के पास कैलाश रिवर माइनिंग कंपनी की चेकपोस्ट हैं। यहां पर प्रतिदिन कंपनी के कर्मचारी खनन वाहनों की रायल्टी चैक करते हैं, जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार की शाम चेकपोस्ट के पास डंपरों की कतार लगने से जाम लगा हुआ था। इसी दौरान ग्राम परमानंदपुर निवासी मोहम्मद फैजान (30) बाइक से काशीपुर से घर लौट रहा था। चेकपोस्ट के पास अचानक एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में डंपर चला दिया, जिसकी चपेट में आकर मोहम्मद फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को लगी लोग चेकपोस्ट पर पहुंच गए और हंगामा काटते हुए कंपनी कार्यालय पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है इस दौरान आक्रोशित लोगों कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस व सीओ दीपक सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेकर आक्रोशित ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।