{"_id":"68c79fc4470b02606907f674","slug":"video-swadeshi-jagran-manch-organized-a-medical-camp-in-ferozepur-in-collaboration-with-aiims-and-bsf-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर में स्वदेशी जागरण मंच ने एम्स और बीएसएफ के सहयोग से लगाया मेडिकल कैंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर में स्वदेशी जागरण मंच ने एम्स और बीएसएफ के सहयोग से लगाया मेडिकल कैंप
फिरोजपुर में स्वदेशी जागरण मंच ने मानवीय कर्तव्य का निर्वाह करते हुए बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ऐम्स बठिंडा एवं सीमा सुरक्षा बल (99वीं वाहिनी) के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी व भाजपा युवा नेता अभिषेक धवन के सहयोग से जिला फिरोजपुर के बाढ़ग्रस्त गांवों के लिए गांव निहाला लावेरा में विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया ताकि प्रभावित जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इस कैम्प का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच के संगठक विनय कुमार, ऐम्स बठिंडा टीम के हेड डॉ राकेश कक्कड़ व डॉ प्रकाश, सीमा सुरक्षा बल (99वीं वाहिनी) के कम्पनी कमांडर अमित निमाणी, भाजपा नेता अभिषेक धवन, प्रिंसिपल आमना गुप्ता द्वारा किया गया। इस कैम्प में आंख, चमड़ी, आर्थो, गायनी सहित अन्य रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा 423 लोगों का चिकित्सक परीक्षण व उपचार किया गया जबकि मुफ्त दवाइयाँ और स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी परामर्श उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच संगठक विनय कुमार, समाजसेवी अभिषेक धवन, स्वदेशी जागरण मंच प्रान्त प्रचार प्रमुख अरुण बेरी, जिला पूर्णकालिक तरुण जैन, नरेश कुमार द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवो का भ्रमण कर राहत सामग्री के रूप में स्वच्छता किट, पीने योग्य पानी की बोतलें, कंबल, मच्छरदानी और अन्य आवश्यक वस्तुएं बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुँचाई।
इस कैम्प में विशेष तौर पर पहुंचे विनय कुमार ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि संकट की इस घड़ी में पीड़ित लोगों के साथ खड़े हों। आज के इस मेडिकल कैम्प के माध्यम से हमने प्रयास किया है कि हर जरूरतमंद को समय पर स्वास्थ्य सेवा और राहत सामग्री मिले। मैं हर समाजसेवी, प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मिलकर यह सेवा संभव बनाई। हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम लगातार ऐसे अभियान चलाते रहें ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति की आवश्यकता पूरी हो।
कैम्प में पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी और भाजपा नेता अभिषेक धवन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर संकट की घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहना। आज का यह अभियान भी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हम आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे।
युवा भाजपा नेता अभिषेक धवन ने कहा कि उनके द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर राहत सामग्री पीड़ितों को देने के साथ-साथ मेडिकल कैंप भी लगवाए जा रहे है और आगे भी यही क्रम जारी रहेगा।
इस अवसर पर डॉ राकेश कक्कड़ व डॉ प्रकाश ने कहा कि हमारा उद्देश्य बाढ़ प्रभावित जनजीवन में राहत पहुँचाना और स्वास्थ्य संकट को कम करना है। इस कठिन समय में हर व्यक्ति को सही समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
कैम्प के अंत में जिला पूर्णकालिक डा. तरुण जैन ने सीमा सुरक्षा बल (99वीं वाहिनी), ऐम्स की टीम और सहयोग करने वाली प्रत्येक धार्मिक व सामाजिक संस्था का धन्यवाद किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।