{"_id":"69428c1b318f4b2b810c9755","slug":"watch-video-traveler-vehicle-suddenly-started-reversing-several-lives-were-saved-in-chamba-dalhousie-himachal-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: अचानक पीछे दौड़ने लगी ट्रैवलर, खाई में गिरने से बची गाड़ी; हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी में बची कई जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: अचानक पीछे दौड़ने लगी ट्रैवलर, खाई में गिरने से बची गाड़ी; हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी में बची कई जानें
संवाद न्यूज एजेंसी, डलहौजी (चंबा)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:34 PM IST
सार
जिला चंबा में पर्यटन नगरी डल्हौजी घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी बाल-बाल खाई में गिरने से बची। गनीमत यह रही कि वाहन सड़क के साथ लगे पेड़ से अटक गया। इससे वाहन खाई में गिरने से बच गया।
विज्ञापन
डल्हौजी में खाई में गिरने से बची पर्यटकों की गाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पर्यटन नगरी डलहौजी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब पंजपुला के समीप पंजाब से आए पर्यटकों का वाहन अचानक बेकाबू होकर पीछे की ओर लुढ़कने लगा। वाहन के पीछे खिसकते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को भांपते हुए वाहन में सवार आठ पर्यटकों ने जान बचाने के लिए सड़क और ढलान की ओर छलांग लगा दी। इस दौरान कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें आईं है और वाहन पेड़ से अटककर खाई में गिरने से बच गया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक द्वारा ट्रैवलर गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क किया गया था। इससे चालक समेत कुछ पर्यटक उतर गए और कुछ वाहन में ही थे। इस दाैरान वाहन पीछे की ओर चल पड़ा। पर्यटकों का कहना है कि वाहन की हैंड ब्रेक ठीक प्रकार से नहीं लगी थी, जिसके चलते यह हादसा होते-होते बचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि वाहन पेड़ से नहीं रुकता तो जान-माल के बड़े नुकसान की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था। घटना के समय पर्यटकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।