{"_id":"66703c3c137a250eb70e851e","slug":"18-to-19-ncp-mlas-to-switch-sides-after-monsoon-session-claims-legislator-rohit-pawar-2024-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: ‘मानसून सत्र के बाद पाला बदलेंगे राकांपा के 19 विधायक’, शरद पवार के पोते रोहित का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: ‘मानसून सत्र के बाद पाला बदलेंगे राकांपा के 19 विधायक’, शरद पवार के पोते रोहित का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: मिथिलेश नौटियाल
Updated Mon, 17 Jun 2024 07:08 PM IST
सार
Maharashtra: शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सत्र के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 18 से 19 विधायक पाला बदलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) में शामिल होंगे।
विज्ञापन
राकांपा (एसपी) नेता रोहित पवार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
क्या महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल मचने वाली है? दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि आगामी मानसून सत्र के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 18 से 19 विधायक पाला बदलेंगे। शरद पवार के पोते रोहित पवार ने यह भी दावा किया कि राकांपा के 18 से 19 विधायक राकांपा (एसपी) में शामिल होंगे।
'मानसून सत्र के बाद पाला बदलेंगे राकांपा के 18 से 19 विधायक'
रोहित पवार ने कहा कि ऐसे कई राकांपा विधायक हैं, जिन्होंने जुलाई संगठन में विभाजन के बाद पार्टी के संस्थापक शरद पवार के खिलाफ कुछ भी बुरा नहीं कहा। राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार के पोते ने आगे कहा कि राकांपा विधायकों को विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेना है। इस दौरान विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि लेनी है। इसलिए, राकांपा के विधायक मानसून सत्र के खत्म होने तक इंतजार करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित पवार ने दावा किया ‘राकांपा के करीब 18 से 19 विधायक हमारे संपर्क में हैं। मानसून सत्र के बाद ये विधायक पाला बदलेंगे।’ उन्होंने कहा कि शरद पवार और अन्य राकांपा (एसपी) नेता यह तय करेंगे कि किस विधायक को अपनी पार्टी में वापस शामिल करना है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। अक्तूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले यह विधानसभा का आखिरी सत्र होगा।
बता दें कि कि 2019 के विधानसभा चुनाव में अविभाजित राकांपा ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2023 में पार्टी का विभाजन हुआ था। इस दौरान अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने लगभग 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।