सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   18 to 19 NCP MLAs to switch sides after monsoon session, claims legislator Rohit Pawar

Maharashtra: ‘मानसून सत्र के बाद पाला बदलेंगे राकांपा के 19 विधायक’, शरद पवार के पोते रोहित का दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Mon, 17 Jun 2024 07:08 PM IST
सार

Maharashtra: शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सत्र के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 18 से 19 विधायक पाला बदलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) में शामिल होंगे। 

विज्ञापन
18 to 19 NCP MLAs to switch sides after monsoon session, claims legislator Rohit Pawar
राकांपा (एसपी) नेता रोहित पवार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल मचने वाली है? दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि आगामी मानसून सत्र के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 18 से 19 विधायक पाला बदलेंगे। शरद पवार के पोते रोहित पवार ने यह भी दावा किया कि राकांपा के 18 से 19 विधायक राकांपा (एसपी) में शामिल होंगे।



'मानसून सत्र के बाद पाला बदलेंगे राकांपा के 18 से 19 विधायक'
रोहित पवार ने कहा कि ऐसे कई राकांपा विधायक हैं, जिन्होंने जुलाई संगठन में विभाजन के बाद पार्टी के संस्थापक शरद पवार के खिलाफ कुछ भी बुरा नहीं कहा। राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार के पोते ने आगे कहा कि राकांपा विधायकों को विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेना है। इस दौरान विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि लेनी है। इसलिए, राकांपा के विधायक मानसून सत्र के खत्म होने तक इंतजार करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोहित पवार ने दावा किया ‘राकांपा के करीब 18 से 19 विधायक हमारे संपर्क में हैं। मानसून सत्र के बाद ये विधायक पाला बदलेंगे।’ उन्होंने कहा कि शरद पवार और अन्य राकांपा (एसपी) नेता यह तय करेंगे कि किस विधायक को अपनी पार्टी में वापस शामिल करना है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा। अक्तूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले यह विधानसभा का आखिरी सत्र होगा।

बता दें कि कि 2019 के विधानसभा चुनाव में अविभाजित राकांपा ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2023 में पार्टी का विभाजन हुआ था। इस दौरान अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने लगभग 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed