{"_id":"696d283332250fad6f03fa7e","slug":"19-january-major-events-and-dates-to-remember-bjp-new-chief-court-cases-news-and-updates-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आज के दिन: भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन करेंगे नबीन, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आएंगे भारत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आज के दिन: भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन करेंगे नबीन, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आएंगे भारत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 19 Jan 2026 06:28 AM IST
विज्ञापन
सार
नमस्कार! आज है सोमवार, 19 जनवरी। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं...
आज के दिन के कार्यक्रम।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
आज 19 जनवरी 2026 को माघ माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा है। भाजपा आज अपने नए अध्यक्ष को चुनने के लिए नामांकन करेगी। हाल ही में नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाना है।
भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज भाजपा को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। संभावना इसी बात की है कि वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ही एकमात्र उम्मीदवार होंगे और वे पार्टी के अगले अध्यक्ष बन जाएंगे। अगर कोई और भी नामांकन दाखिल करता है, तो 20 जनवरी को चुनाव होंगे। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
Trending Videos
भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज भाजपा को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। संभावना इसी बात की है कि वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ही एकमात्र उम्मीदवार होंगे और वे पार्टी के अगले अध्यक्ष बन जाएंगे। अगर कोई और भी नामांकन दाखिल करता है, तो 20 जनवरी को चुनाव होंगे। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
विज्ञापन
विज्ञापन
यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आज आएंगे भारत
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। रविवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति नाहयान की भारत का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नाहयान भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर चर्चा करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिन पर दोनों देशों की सोच काफी हद तक समान है। राष्ट्रपति बनने के बाद यह नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी, जबकि पिछले दस वर्षों में यह उनका पांचवां भारत दौरा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
डब्ल्यूईएफ की बैठक आज से, संवाद से होगा समाधान
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट शहर दावोस में आज से शुरू होगी। पांच दिवसीय इस बैठक में भारत एक दमदार प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है। इस आयोजन में दुनिया भर के दिग्गज एक चुनौतीपूर्ण दुनिया में संवाद की भावना विषय पर चर्चा करेंगे। सरकार, व्यापार, शिक्षा, बहुपक्षीय निकायों, नागरिक समाज और श्रम संघों के 3,000 से अधिक वैश्विक नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे बड़े आकर्षण होंगे। ट्रंप अपने मंत्रिमंडल के पांच सदस्यों के साथ दावोस आ रहे हैं। वह अपने वरिष्ठ सहयोगियों वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक व ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट के साथ वहां पहुंच सकते हैं। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में लगभग 130 देशों के करीब 3,000 नेता शामिल होंगे। इनमें 60 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे।
कर्नल सोफिया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है। शाह ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में खुद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ की ओर से शाह की याचिका पर सुनवाई किए जाने की संभावना है।
जन नायकन फिल्म पर सुनवाई
फिल्म ‘जन नायकन’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद से लगातार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने को कहा था, लेकिन बाद में कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वहां कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया और मद्रास हाईकोर्ट को ही इस पर फैसला करने को कहा। सोमवार को इस मामले में एक बार फिर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
बंगाल में हुई हिंसा पर सुनवाई
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कथित हिंसा के मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई मंगलवार यानी 13 जनवरी को हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की थी।
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शुरू हो रहे तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन और राज्य विधानमंडलों और विधान परिषदों के सचिवों के 62वें सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सहित विभिन्न राज्यों के अन्य पीठासीन अधिकारी, अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। रविवार को विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति नाहयान की भारत का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नाहयान भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर चर्चा करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिन पर दोनों देशों की सोच काफी हद तक समान है। राष्ट्रपति बनने के बाद यह नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी, जबकि पिछले दस वर्षों में यह उनका पांचवां भारत दौरा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
डब्ल्यूईएफ की बैठक आज से, संवाद से होगा समाधान
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट शहर दावोस में आज से शुरू होगी। पांच दिवसीय इस बैठक में भारत एक दमदार प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है। इस आयोजन में दुनिया भर के दिग्गज एक चुनौतीपूर्ण दुनिया में संवाद की भावना विषय पर चर्चा करेंगे। सरकार, व्यापार, शिक्षा, बहुपक्षीय निकायों, नागरिक समाज और श्रम संघों के 3,000 से अधिक वैश्विक नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे बड़े आकर्षण होंगे। ट्रंप अपने मंत्रिमंडल के पांच सदस्यों के साथ दावोस आ रहे हैं। वह अपने वरिष्ठ सहयोगियों वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक व ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट के साथ वहां पहुंच सकते हैं। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में लगभग 130 देशों के करीब 3,000 नेता शामिल होंगे। इनमें 60 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे।
कर्नल सोफिया मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है। शाह ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में खुद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। चीफ जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ की ओर से शाह की याचिका पर सुनवाई किए जाने की संभावना है।
जन नायकन फिल्म पर सुनवाई
फिल्म ‘जन नायकन’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद से लगातार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने को कहा था, लेकिन बाद में कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। वहां कोर्ट ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया और मद्रास हाईकोर्ट को ही इस पर फैसला करने को कहा। सोमवार को इस मामले में एक बार फिर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
बंगाल में हुई हिंसा पर सुनवाई
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कथित हिंसा के मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले मामले की सुनवाई मंगलवार यानी 13 जनवरी को हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की थी।
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शुरू हो रहे तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन और राज्य विधानमंडलों और विधान परिषदों के सचिवों के 62वें सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना सहित विभिन्न राज्यों के अन्य पीठासीन अधिकारी, अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे।
यूपी में शिक्षकों के समायोजन मामले पर सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्राथमिक शिक्षकों के समायोजन-3 मामले में सुनवाई होनी है। 14 नवंबर को शिक्षकों के समायोजन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी होने के बाद कई शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया, लेकिन कई शिक्षकों की शिकायत के बाद इस प्रक्रिया को हाईकोर्ट द्वारा रोक दिया गया।
डब्ल्यूपीएल में गुजरात और आरसीबी का मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग में गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला होना है। इससे पहले शुक्रवार को आरसीबी ने अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 32 रनों से हरा दिया था। (यहां पढ़ें खबर)
19 जनवरी को शिवहर दौरे पर सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को 'समृद्धि यात्रा' के तहत सीतामढ़ी जिले के शिवहर का दौरा करेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वे बेलसंड अनुमंडल स्थित चंदौली पुल का उद्घाटन करेंगे और चंदौली हाईस्कूल में संवाद भी करेंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्राथमिक शिक्षकों के समायोजन-3 मामले में सुनवाई होनी है। 14 नवंबर को शिक्षकों के समायोजन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी होने के बाद कई शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया, लेकिन कई शिक्षकों की शिकायत के बाद इस प्रक्रिया को हाईकोर्ट द्वारा रोक दिया गया।
डब्ल्यूपीएल में गुजरात और आरसीबी का मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग में गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला होना है। इससे पहले शुक्रवार को आरसीबी ने अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 32 रनों से हरा दिया था। (यहां पढ़ें खबर)
19 जनवरी को शिवहर दौरे पर सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को 'समृद्धि यात्रा' के तहत सीतामढ़ी जिले के शिवहर का दौरा करेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वे बेलसंड अनुमंडल स्थित चंदौली पुल का उद्घाटन करेंगे और चंदौली हाईस्कूल में संवाद भी करेंगे।