सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   25 year old Kerala youth expressed his desire to return home after fall of Islamic State outfit

केरल: आईएस में शामिल युवक ने किया परिवार को फोन, घर वापस आने की जताई इच्छा 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नूर Published by: Sneha Baluni Updated Sat, 08 Jun 2019 09:54 AM IST
विज्ञापन
25 year old Kerala youth expressed his desire to return home after fall of Islamic State outfit
फाइल फोटो - फोटो : Social Media
विज्ञापन

केरल का रहने वाला 25 साल का युवक जो माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के लिए सीरिया में लड़ रहा है, उसने वापस आने की इच्छा जताई है। सीरिया में आतंकी संगठन के तथाकथित खलीफा के पतन के बाद वह घर वापस आना चाहता है। उसने अपने परिवार को फोन पर बताया कि सीरिया में मौजूद आईएस के सदस्य बहुत गरीबी में हैं और वह खाने के लिए लड़ाई कर रहे हैं।  

Trending Videos


सूत्रों का कहना है कि फिरोज उर्फ फिरोज खान केरल के कासरगोड़ के इलामबाची गांव का रहने वाला है। वह उन दर्जनों युवाओं में शामिल है जो आईएस में शामिल होने के लिए जून 2016 में जिले को छोड़कर चले गए थे। जहां समूह के ज्यादातर लोग अफगानिस्तान चले गए वहीं फिरोज गैर कानूनी तरीके से सीरिया में घुस गया।  
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक करीबी रिश्तेदार ने कहा, 'हमें पिछले महीने फिरोज का फोन आया था। उसने अपनी मां हबीबा से बात की और घर वापस आने और आत्मसमर्पण करने की इच्छा जाहिर की। यह फोन तब आया जब अमेरिकी सेनाओं ने सीरिया के खलीफा को मार गिराया। उसने अपनी मां को बताया कि वह बहुत परेशानी, गरीबी मे हैं और खाने के लिए लड़ रहे हैं।'

रिश्तेदार के अनुसार फिरोज ने अपने परिवार से कहा कि आईएस ने मलेशिया की एक लड़की के साथ उसकी शादी करवाई। जिसने बाद में उसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा, 'फिरोज यह जानना चाहता था कि क्या वापस घर आने पर उसे किसी केस का सामना करना पड़ेगा। वह आत्मसमर्पण करना चाहता है लेकिन यह नहीं बताया कि वह ऐसा कहां करने की योजना बना रहा है। इसके बाद से हमारी उससे कोई बात नहीं हुई।'

सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि उन्हें फोन कॉल की जानकारी है। सूत्रों ने कहा, 'फिरोज अपने परिवार के संपर्क में है। हमें जानकारी थी कि उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आईएस और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाया था। वह कासरगोड आईएस मॉड्यूल मामले के आरोपियों में से एक है।'

खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि कन्नूर जिले के कई युवा इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने को सीरिया गए थे। पिछले साल कन्नूर के कूडाली के 32 साल के शाहजहां वल्लूवाकंडी को तुर्की से उस समय डिपोर्ट कर दिया गया जब वह सीरिया में घुसने की कोशिश कर रहा था। एक अधिकारी ने कहा, 'कन्नूर जिले से लगभग 35 लोग जिसमें महिला भी शामिल है वह सीरिया के लिए रवाना हुए हैं। बहुत से लोग आईएस के लिए लड़ते हुए मारे गए हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed