{"_id":"6948ebfe807768060c0dee68","slug":"vhp-will-protest-against-the-killing-of-hindus-in-bangladesh-appealing-to-the-hindu-community-to-unite-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"VHP: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में विहिप करेगा प्रदर्शन, हिंदू समुदाय से एकजुट होने की अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
VHP: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में विहिप करेगा प्रदर्शन, हिंदू समुदाय से एकजुट होने की अपील
डिजिटल ब्यूरो ,अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अस्मिता त्रिपाठी
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:28 PM IST
सार
बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंसा का दौर शुरू हो गया है। इस हिंसा में उपद्रवियों ने हिंदू समुदाय के लोगों और उनकी संपत्तियों और मंदिरों को निशाना बना रहे है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने हिंदू समुदाय से एकजुट होने की अपील की।
विज्ञापन
विहिप
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंसा का दौर शुरू हो गया है। इस हिंसा में उपद्रवियों ने हिंदू समुदाय के लोगों और उनकी संपत्तियों और मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक पर ईश निंदा का झूठा आरोप लगाकर उसकी मॉब लिंचिंग कर हत्या भी कर दी गई है। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस हिंसा के विरोध में मंगलवार को बांग्लादेश उच्चायोग के सामने बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में पूरे विश्व समुदाय से आवाज उठाने पड़ोसी देश पर दबाव बनाने की अपील की है।
Trending Videos
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अमर उजाला से कहा कि बांग्लादेश में आएदिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहां का कट्टरपंथी इस्लामिक तंत्र पूरे शासन तंत्र पर भारी पड़ रहा है। निरपराध हिदू युवक के साथ-साथ सात साल की बच्ची की भी हत्या कर दी गई है। सैकड़ों हिंदुओं को झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। जेल में उनके साथ क्या व्यवहार हो रहा है, इसको लेकर कोई भी जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है। निरपराध हिंदुओं को कहीं पर भी शांति-सुरक्षा नहीं मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विनोद बंसल ने कहा कि इसी देश में कुछ लोग सड़क से लेकर संसद तक गाजा मेंं हो रही हिंसा पर चिंता जताते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हिंसा हो रही है, लेकिन उसके विरोध में कोई आवाज नहीं उठा रहा है। इससे सेक्युलर जमात की कलई खुल गई है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा पर चुप्पी से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता और उनकी प्रासंगिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं। विहिप नेता ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में लोगों को एकजुट होकर आवाज उठाने और प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।