CJI: विशेष अवकाश पीठ में सुनवाई के लिए जरूरी मामलों को सुचीबद्ध करेगी रजिस्ट्री
सुप्रीम कोर्ट की विशेष अवकाश पीठ आज जरूरी मामलों की सुनवाई कर रही है। मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों से कहा कि वह मामलों को रजिस्ट्री में बताएं।
विस्तार
भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने सोमवार को वकीलों से कहा कि वे मामलों की जरूरी सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से संपर्क करें, जो कारणों की जांच करेगी और उसी के अनुसार मामले को सूचीबद्ध करेगी। मुख्य न्यायाधीश ने जस्टिस जॉयमाल्य बागची के साथ एक विशेष अवकाश पीठ में बैठकर कुछ जरूरी मामलों की सुनवाई करते हुए तीन बातें कहीं।
जैसे ही बेंच ने मामलों की सुनवाई शुरू की, वकीलों ने तुरंत सुनवाई के लिए मामलों का जिक्र करना शुरू कर दिया। इसी के देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "जिक्र करने के बजाय, रजिस्ट्री को कारण बताएं। कारणों की जांच की जाएगी, अगर वे बहुत जरूरी पाए जाते हैं, तो उन्हें अस्थायी रूप से 26 दिसंबर या 29 दिसंबर को लिस्ट किया जाएगा।"
बेंच ने कहा कि यह विशेष बैठक सोमवार को छुट्टियों के दौरान ऐसे जरूरी मामलों पर समय पर विचार करने के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें तुरंत न्यायिक दखल की जरूरत है।
शुक्रवार को, मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि वे जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए 22 दिसंबर को बैठेंगे, जो सुप्रीम कोर्ट की क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का पहला दिन है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर साझा की गई कार्य सूची के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस जॉयमाल्य बागची के साथ, सुबह 11 बजे अवकाश पीठ में 17 मामलों की सुनवाई करेंगे, जिसमें कई आपराधिक और सिविल मामले शामिल हैं।