{"_id":"684d354dec24bf7d23048e12","slug":"270-bodies-brought-from-accident-site-to-ahmedabad-civil-hospital-after-air-india-plane-crash-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India Tragedy: विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब तक 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाए गए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India Tragedy: विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी, अब तक 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाए गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 14 Jun 2025 02:09 PM IST
सार
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 270 पहुंच गई है। डॉक्टरों ने शनिवार को बताया कि अब तक घटना स्थल से 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, डीएनए नमूनों से मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके सगे-संबंधियों को सौंप दिया जाएगा।
विज्ञापन
अहमदाबाद विमान हादसा। (फाइल)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान AI-171 दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। अब तक घटना स्थल से कुल 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाए गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने के बारे में शनिवार को डॉक्टरों ने जानकारी दी। इससे पहले, अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 265 बताई थी।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद की दमकल टीम ने विमान दुर्घटना स्थल से एक शव और कुछ शरीर के अंग बरामद किए हैं। बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक लगभग 270 शव सिविल अस्पताल लाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MHA: एअर इंडिया विमान के यात्री से वसूली के आरोप पर गृह मंत्रालय का जवाब, कहा- वीजा खत्म होने का शुल्क लिया
डीएनए नमूनों से की जा रही मृतकों की पहचान
अधिकारियों ने बताया कि डीएनए नमूनों का मिलान करके मृतकों की पहचान की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके सगे-संबंधियों को सौंप दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस (एएफईएस) ने मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटना स्थल से पिछले 24 घंटों में कुछ शरीर के अंगों के साथ एक शव भी बरामद किया है।
शनिवार सुबह घटना स्थल से मिला एक शव
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर फोरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों की जांच में अग्निशमन कर्मी मदद कर रहे हैं। उन्हें शुक्रवार को कैंटीन के मलबे से कुछ शरीर के अंग मिले, जबकि शनिवार सुबह एक शव मिला है।
टेल फिन को नीचे उतारने के लिए क्रेन की ली जाएगी मदद
खड़िया ने आगे बताया कि विमान का टेल फिन कैंटीन की क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर अटका है, जिसे नीचे लाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा, 'एअर इंडिया के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद हम टेल फिन को इमारत से नीचे लाने का काम शुरू करेंगे।'
ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash: उड्डयन मंत्रालय ने बताई एअर इंडिया विमान हादसे की पूरी कहानी; ब्लैक बॉक्स पर कही यह बात
मेडिकल हॉस्टल और उसकी कैंटीन पर गिरा था विमान
गौरतलब है कि एअर इंडिया का विमान AI-171 ने बृहस्पतिवार दोपहर को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। विमान में चालक दल के सदस्यों के साथ 242 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान मेघाणीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जो एक मेडिकल हॉस्टल और उसकी कैंटीन पर जाकर गिरा।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन