{"_id":"6975dcdf1b824f28e30d08a6","slug":"75-police-personnel-from-maharashtra-awarded-president-and-gallantry-medals-on-republic-day-see-full-list-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के 75 पुलिस कर्मी राष्ट्रपति और शौर्य पदक से सम्मानित, देखें पूरी सूची","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के 75 पुलिस कर्मी राष्ट्रपति और शौर्य पदक से सम्मानित, देखें पूरी सूची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Maharashtra: गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले राष्ट्रपति पुरस्कारों के विजेताओं के नाम का एलान रविवार को हो गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के 982 सुरक्षा कर्मियों की सूची जारी की, जिसमें 101 को राष्ट्रपति पदक और 756 को उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया।
महाराष्ट्र पुलिस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के 75 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति और शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। इन 75 पुलिसकर्मियों में से 31 पुलिसकर्मी गढ़चिरोली से हैं, जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए अभियान में बहादुरी का परिचय दिया।
गृह मंत्रालय ने जारी किया विजेताओं के नाम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मियों की कुल 982 सदस्यीय सूची जारी की है। सूची में 101 को राष्ट्रपति पदक (PSM) और 756 को उत्कृष्ट सेवा पदक (MSM) दिया गया। यह सम्मान हर साल गणतंत्र दिवस से पूर्व प्रदान किया जाता है।
इनको मिला शौर्य पदक
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए गढ़चिरोली के शौर्य पदक विजेताओं में नायक कांस्टेबल बिताजी वेलादी, कांस्टेबल कारे इरपा अत्राम, कांस्टेबल मोहन लच्छू उसेंदी (1st Bar to GM), सहायक निरीक्षक अमोल फड़तारे, सहायक उप निरीक्षक वासुदेव मडवी, मधुकर नायतम, पुलिस नायक संतोष नायतम और विश्वनाथ सदमेकर शामिल हैं। ये सभी पलुसकर्मी वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई में अपने साहस और बलिदान के लिए सम्मानित हुए।
इन्हें मिला राष्ट्रपति सम्मान
इस साल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटिल, डीसीपी बालकृष्ण यादव, एसीपी साइरस बोमन ईरानी और विट्ठल कुबड़े को राष्ट्रपति पदक (PSM) से सम्मानित किया गया है। डीसीपी बालकृष्ण यादव ने मुंबई पुलिस में सीसीटीवी निगरानी, डायल 100/112 परियोजनाओं, रेडियो ट्रंकिंग सिस्टम, त्वरित प्रतिक्रिया टीम और फोर्स वन कमांडो यूनिट जैसी अहम परियोजनाओं में सटीक संचार प्रणाली लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में पांच ने गंवाई जान
ये अधिकारी उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित
इसके अलावा, पुलिस महानिरीक्षक राजीव जैन, सुधीर हिरेमठ, सिंधुदुर्ग जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक शीला साइल (एंटी टेररिज्म स्क्वाड – ATS), पुलिस अधीक्षक मोहन दहिकर, डीसीपी (साइबर) पुरुषोत्तम करम, एसीपी महेश तवाडे, नीलम वावल और अतिरिक्त एसपी किरण पाटिल सहित 40 अन्य अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक (MSM) से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार
किस लिए कौन सा पद दिया जाता है?
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, शौर्य पदक असाधारण बहादुरी और जोखिम भरे कार्य के लिए दिया जाता है, जबकि राष्ट्रपति पदक (PSM) उत्कृष्ट सेवा के लिए और उत्कृष्ट सेवा पदक (MSM) कर्तव्य में समर्पण और मेहनत के लिए प्रदान किया जाता है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
गृह मंत्रालय ने जारी किया विजेताओं के नाम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर के पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा कर्मियों की कुल 982 सदस्यीय सूची जारी की है। सूची में 101 को राष्ट्रपति पदक (PSM) और 756 को उत्कृष्ट सेवा पदक (MSM) दिया गया। यह सम्मान हर साल गणतंत्र दिवस से पूर्व प्रदान किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनको मिला शौर्य पदक
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए गढ़चिरोली के शौर्य पदक विजेताओं में नायक कांस्टेबल बिताजी वेलादी, कांस्टेबल कारे इरपा अत्राम, कांस्टेबल मोहन लच्छू उसेंदी (1st Bar to GM), सहायक निरीक्षक अमोल फड़तारे, सहायक उप निरीक्षक वासुदेव मडवी, मधुकर नायतम, पुलिस नायक संतोष नायतम और विश्वनाथ सदमेकर शामिल हैं। ये सभी पलुसकर्मी वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई में अपने साहस और बलिदान के लिए सम्मानित हुए।
इन्हें मिला राष्ट्रपति सम्मान
इस साल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटिल, डीसीपी बालकृष्ण यादव, एसीपी साइरस बोमन ईरानी और विट्ठल कुबड़े को राष्ट्रपति पदक (PSM) से सम्मानित किया गया है। डीसीपी बालकृष्ण यादव ने मुंबई पुलिस में सीसीटीवी निगरानी, डायल 100/112 परियोजनाओं, रेडियो ट्रंकिंग सिस्टम, त्वरित प्रतिक्रिया टीम और फोर्स वन कमांडो यूनिट जैसी अहम परियोजनाओं में सटीक संचार प्रणाली लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में पांच ने गंवाई जान
ये अधिकारी उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित
इसके अलावा, पुलिस महानिरीक्षक राजीव जैन, सुधीर हिरेमठ, सिंधुदुर्ग जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक शीला साइल (एंटी टेररिज्म स्क्वाड – ATS), पुलिस अधीक्षक मोहन दहिकर, डीसीपी (साइबर) पुरुषोत्तम करम, एसीपी महेश तवाडे, नीलम वावल और अतिरिक्त एसपी किरण पाटिल सहित 40 अन्य अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक (MSM) से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: मलाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार
किस लिए कौन सा पद दिया जाता है?
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, शौर्य पदक असाधारण बहादुरी और जोखिम भरे कार्य के लिए दिया जाता है, जबकि राष्ट्रपति पदक (PSM) उत्कृष्ट सेवा के लिए और उत्कृष्ट सेवा पदक (MSM) कर्तव्य में समर्पण और मेहनत के लिए प्रदान किया जाता है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन