सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   834 pregnant women asked help from National Commission for Women during corona period

राष्ट्रीय महिला आयोग से 834 गर्भवती महिलाओं ने मांगी मदद, अस्पताल पहुंचाने से लेकर डॉक्टरों से परामर्श की सुविधाएं हुईं उपलब्ध

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 01 Jun 2021 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए एक 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन (93549-54224) की शुरुआत 29 अप्रैल को की गई थी।  इस हेल्पलाइन में अब तक 834 गर्भवती महिलाओं ने कॉल किया है...

834 pregnant women asked help from National Commission for Women during corona period
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा - फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार
Follow Us

कोरोना काल में केवल कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज की प्राथमिकता में अन्य बीमार लोगों के इलाज में भारी परेशानी आ रही थी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर को दिखाने या टीका लगवाने में भी मुश्किलें आ रही थीं। महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक हेल्पलाइन की शुरुआत कर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने या डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए एक हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। अब तक इस नंबर पर 834 गर्भवती महिलाओं ने कॉल कर सहायता मांगी और इन सभी को मदद उपलब्ध कराई गई।     

विज्ञापन
loader
Trending Videos

गर्भवती महिलाओं के लिए हेल्पलाइन

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए एक 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन (93549-54224) की शुरुआत 29 अप्रैल को की गई थी। इस हेल्पलाइन को शुरू करने के पीछे कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने और इस दौरान उन्हें कोई कष्ट न होने देने की मंशा शामिल थी। खबरें थीं कि कोरोना को मिल रही प्राथमिकताओं के चलते गर्भवती महिलाओं की उपेक्षा हो रही है और इस दौरान उन्हें उचित चिकित्सकीय मदद नहीं मिल पा रही है।   

विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से शुरू हुई इस हेल्पलाइन में अब तक 834 गर्भवती महिलाओं ने कॉल किया है जिसमें आपातकाल में उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें टेलीमेडिसिन के जरिये चिकित्सकीय मदद पहुंचाने की जरूरत शामिल थी। कहीं महिलाओं ने एम्बुलेंस की मदद मांगी तो किसी ने डॉक्टरों से अपने लगने वाले टीकों की उपलब्धता और समय को लेकर जानकारी हासिल की।  उन्होंने बताया कि कॉल करने वाली सभी महिलाओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार मदद पहुंचाई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed