{"_id":"6936a6d2b8dfa2f4b70582c1","slug":"aaditya-thackeray-claims-22-mlas-from-ruling-ally-close-to-fadnavis-ready-to-cross-over-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra:आदित्य ठाकरे का दावा- सहयोगी पार्टी के 22 MLA फडणवीस के संपर्क में, कभी भी बदल सकते हैं पाला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra:आदित्य ठाकरे का दावा- सहयोगी पार्टी के 22 MLA फडणवीस के संपर्क में, कभी भी बदल सकते हैं पाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 08 Dec 2025 03:52 PM IST
सार
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने महायुति की सहयोगी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। आदित्य का कहना है कि, गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी के 22 विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं।
विज्ञापन
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे
- फोटो : एक्स@AUThackeray
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने सोमवार को दावा किया कि महायुति गठबंधन के एक सहयोगी दल के 22 विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं और पाला बदलने के लिए तैयार हैं। आदित्य ठाकरे का इशारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर था। बता दें कि जून 2022 में शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बाद शिवसेना में फूट पड़ गई थी, जिसके कारण तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी।
Trending Videos
'सहयोगी विधायकों ने सीएम के इशारों पर नाचना शुरू कर दिया'
सोमवार को शिवसेना(यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का नाम लिए बिना दावा किया कि सत्ता पक्ष की एक पार्टी में दो गुट हैं। एक गुट के 22 विधायक सीएम फडणवीस के करीब आ गए हैं। उनके पास अच्छा फंड है और उन्होंने सीएम के इशारों पर नाचना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ली के विधायक ने यह भी कहा कि इन 22 विधायकों में से एक विधायक कोई खुद को "वाइस-कैप्टन" कहता है। ठाकरे का इशारा उद्योग मंत्री उदय सामंत की तरफ था। इसस पहले शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया था कि शिंदे और अजीत पवार के साथ सामंत राज्य के तीसरे उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति में देरी के मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने पूछा कि सरकार विपक्ष के नेता से क्यों डर रही है?
ये भी पढ़ें: West Bengal: ‘नेताजी-टैगोर की कद्र नहीं करते...’ वंदे मातरम बहस पर सीएम ममता बनर्जी का भाजपा पर तीखा हमला
नेता विपक्ष की नियुक्ति की देरी पर उठाए सवाल
ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव को विधानसभा में नेता विपक्ष के पद के लिए नामांकित किया है, लेकिन स्पीकर द्वारा कैबिनेट-रैंक की नियुक्ति पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस पर जाधव ने राज्य विधानमंडल को लिखकर पूछा था कि क्या ऐसा कोई नियम है जिसके तहत किसी विपक्षी पार्टी के पास नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा करने के लिए विधानसभा की कुल सीटों का 10 प्रतिशत (288 में से 29 सीटें) होना जरूरी है।
पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में विपक्ष की हार के बाद कोई भी पार्टी कुल 288 सीटों में से 10 प्रतिशत सीटें नहीं जीत पाई। राज्य विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे ने रविवार को कहा कि उनके ऑफिस को विपक्ष के नेता की नियुक्ति के लिए एक प्रस्ताव मिला है और संबंधित लोगों से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।