{"_id":"6936b7de93459c76cc0d448f","slug":"indigo-flights-grounded-railways-become-only-option-premium-trains-see-record-crowds-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंडिगो ठप, रेल बनी सहारा: प्रीमियम ट्रेनों में रिकॉर्ड भीड़, तीन दिनों में इन रूटों पर बढ़े एक लाख नए यात्री!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इंडिगो ठप, रेल बनी सहारा: प्रीमियम ट्रेनों में रिकॉर्ड भीड़, तीन दिनों में इन रूटों पर बढ़े एक लाख नए यात्री!
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 08 Dec 2025 05:04 PM IST
सार
इंडिगो संकट के चलते हजारों यात्रियों ने यात्रा के लिए रेलवे की ओर रुख किया है, जिसके चलते अचानक से प्रिमियम ट्रेनों में सीटों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था। कई रूटों पर एक्सप्रेस समेत वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी और आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस की सीटें फुल हो गई है।
विज्ञापन
शताब्दी एक्सप्रेस।
विज्ञापन
विस्तार
इंडिगो की पिछले कई दिनों से लगातार चरमराई उड़ान सेवाओं का सीधा असर अब रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों पर दिखाई देने लगा है। मुंबई से अहमदाबाद, अहमदाबाद से दिल्ली, सूरत से दिल्ली, जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से मुंबई और दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में हाई डिमांड को देखने को मिल रही है। इन रूटों पर चलने वाली मेल, एक्सप्रेस समेत वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी और आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस की सीटें फुल हो गई है।
Trending Videos
इंडिगो संकट के चलते हजारों यात्रियों ने सफर के लिए ताबड़तोड़ ट्रेनों का विकल्प चुना। इसका नतीजा यह हुआ कि रेलवे की रेगुलर मेल एक्सप्रेस समेत प्रीमियम ट्रेनों पर जबरदस्त दबाव बन गया। पिछले केवल दो से तीन दिनों के बीच मुंबई से सूरत, अहमदाबाद से दिल्ली, दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से दक्षिण भारत के रूट की तमाम ट्रेनों में 1 लाख से ज्यादा नए यात्री देखे गए है। इनमें सबसे ज्यादा स्थिति अहमदाबाद-मुंबई और दिल्ली-मुंबई की रूट की बिगड़ी है। सामान्य दिनों में तत्काल बुकिंग खुलने के बाद 15–20 मिनट तक सीटें आसानी से उपलब्ध रहती थीं, लेकिन पिछले तीन से चार दिनों से स्थिति पूरी तरह बदल गई है। तत्काल खुलते ही 10 मिनट के भीतर पूरी ट्रेन पैक हो जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए, रेलवे ने शनिवार को पूरे देश में 84 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे द्वारा यह ट्रेन उन यात्रियों की मदद के लिए चलाई जा रही हैं जिन्हें अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्रालय ने सामूहिक रूप से यह फैसला तब लिया जब नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे बड़े शहरों में ट्रेन ट्रैफिक की स्थिति का आकलन किया गया। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 104 ट्रिप कराई जाएंगी, और इन्हें बेहद कम समय में व्यवस्थित किया गया है।
रेलवे का कहना है, ट्रैफिक की ज़रूरत के अनुसार स्पेशल ट्रेनों की संख्या और उनकी ट्रिप आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। सभी जोन को निर्देश दिया गया है कि उड़ानें रद्द होने से देशभर में फंसे लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए रोलिंग स्टॉक और मैनपावर सहित सभी उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए इन ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाया जाए। यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार जानकारी साझा की जा रही है। कुछ रेलवे डिवीज़न ने तो आसपास के एयरपोर्ट्स पर भी विशेष ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई है, ताकि फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे लोग आसानी से विकल्प चुन सकें।
ट्रेवल एजेंट्स के अनुसार, इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से बिजनेस ट्रैवल और कॉर्पोरेट मूवमेंट सीधे ट्रेन की ओर शिफ्ट हो गया है। ऐसा दबाव साल में सिर्फ त्योहारों या छुट्टियों के दौरान देखा जाता है, लेकिन अभी तो अचानक एक एयरलाइन क्राइसिस ने पूरा सीन बदल दिया है। फिलहाल इंडिगो हालात सामान्य करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जब तक उड़ानें स्थिर नहीं होतीं प्रीमियम ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल होने वाला है।
रेलवे ने इन रूटों पर देशभर में चलाई ट्रेन
देशभर के एयरपोर्ट्स पर इंडिगो संकट के बीच बढ़ती यात्री भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने 6 से 9 दिसंबर के बीच 89 स्पेशल ट्रेनें (100 से अधिक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, गोरखपुर और पटना जैसे सबसे व्यस्त रूट्स पर उतारा जा रहा है, जहां यात्रियों की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई है।
सेंट्रल रेलवे ने इस अवधि में 14 विशेष ट्रेनों का ऐलान किया है। इसके तहत पुणे–बेंगलुरु, पुणे–हजरत निजामुद्दीन, मुंबई (एलटीटी)–मडगांव, सीएसएमटी–दिल्ली, एलटीटी–लखनऊ, नागपुर–मुंबई, गोरखपुर–एलटीटी और बिलासपुर–एलटीटी रूट पर 6 से 12 दिसंबर के बीच अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।
वेस्टर्न रेलवे ने भी कदम बढ़ाते हुए मुंबई सेंट्रल–भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 9 से 31 दिसंबर तक कई ट्रिप के लिए मंजूरी दे दी है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने संतरागाछी–येलहंका, हावड़ा–मुंबई और चेरलापल्ली–शालिमार रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं ईस्टर्न रेलवे हावड़ा और सियालदह से दिल्ली और मुंबई के लिए अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार के यात्रियों को राहत देते हुए पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक विशेष ट्रेनें शुरू की हैं, जबकि गोरखपुर से भी कई नई ट्रेनों की योजना तैयार की गई है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने 6 दिसंबर को ही तीन अतिरिक्त ट्रेनों को हरी झंडी दी—चेरलापल्ली–शालिमार, सिकंदराबाद–चेन्नई एग्मोर और हैदराबाद–मुंबई (एलटीटी) स्पेशल। इसके अलावा नॉर्थ वेस्टर्न और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने प्रयागराज–दिल्ली सहित कई रूट्स पर वन-ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन के बीच 7 और 8 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन (08760/08761) भी संचालित की जाएगी।