Hindi News
›
Video
›
India News
›
Who is Saurabh Luthra, the main accused in the Goa Club fire? He is worth so many crores!
{"_id":"6936c281042464f2800d4bdc","slug":"who-is-saurabh-luthra-the-main-accused-in-the-goa-club-fire-he-is-worth-so-many-crores-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"कौन है गोवा क्लब अग्निकांड का मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा ? इतने करोड़ का है मालिक !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कौन है गोवा क्लब अग्निकांड का मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा ? इतने करोड़ का है मालिक !
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Mon, 08 Dec 2025 05:51 PM IST
Link Copied
नाइटक्लब में शनिवार देर रात अचानक क्लब के भीतर आग भड़क उठी। धुआं इतनी तेज़ी से फैलने लगा कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। बाहर निकलने का रास्ता संकरा था और भीतर मौजूद दर्जनों लोग उसी धुएं और आग के बीच फंसते चले गए। कुछ ही पलों में हंसी-खुशी से भरा यह क्लब चीख-पुकार और भगदड़ का केंद्र बन गया। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई। हर तरफ एक ही सवाल गूंज रहा था इतनी बड़ी त्रासदी आखिर कैसे हुई? जांच एजेंसियां हर एंगल से पड़ताल में जुट गईं। शुरुआती रिपोर्ट में जो बातें सामने आईं, उन्होंने सबको और झकझोर कर रख दिया। सुरक्षा मानकों में भारी लापरवाही, अधूरी फायर सेफ्टी व्यवस्था और एक ऐसा क्लब, जिसका निर्माण ही सवालों के घेरे में था।
इसी बीच इस नाइटक्लब का मालिक सौरभ लूथरा अचानक सुर्खियों में आ गया। उत्तर गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित इस क्लब के संचालन की जिम्मेदारी उसी के पास थी। स्थानीय पंचायत प्रमुख के मुताबिक, क्लब का पूरा मैनेजमेंट सौरभ लूथरा ही संभाल रहा था। हादसे के बाद से उसका नाम हर खबर, हर बहस और हर सवाल के केंद्र में आ गया।कौन है सौरभ लूथरा?क्या उसके करोड़ों के साम्राज्य की नींव सुरक्षा से समझौते पर रखी गई थी?और सबसे बड़ा सवाल जिस क्लब में 25 लोगों की सांसें थम गईं, उस क्लब की जिम्मेदारी आखिर किस पर तय होगी? क्या सौरभ लूथरा सिर्फ एक नाम बनकर जांच फाइलों में रहेगा या उसके खिलाफ कार्रवाई सच में अंजाम तक पहुंचेगी
रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। उन्होंने साफ कहा कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नाइटक्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुछ ही घंटों बाद यह भी पुष्टि हुई कि सौरभ लूथरा और उसके भाई गौरव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।