{"_id":"697e26837274d706050b50c7","slug":"us-epstein-files-row-mea-dismissed-congress-claims-saying-trashy-ruminations-by-a-convicted-criminal-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Epstein Files: 'ओछी और घोर निंदनीय बातें', प्रधानमंत्री पर लगाए कांग्रेस के आरोपों पर विदेश मंत्रालय का जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Epstein Files: 'ओछी और घोर निंदनीय बातें', प्रधानमंत्री पर लगाए कांग्रेस के आरोपों पर विदेश मंत्रालय का जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस का दावा है कि विवादित एपस्टीन फाइल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी उल्लेख है। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने ऐसे दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। जानिए पूरा मामला...
रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि विवादित एपस्टीन फाइल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी उल्लेख है। कांग्रेस ने एपस्टीन फाइल्स के कथित अंश साझा कर प्रधानमंत्री मोदी के इस्राइल दौरे पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस के इन दावों को विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ऐसी बातों को सिरे से खारिज किया जाना चाहिए।
कांग्रेस के क्या हैं आरोप?
कांग्रेस के अनुसार, अमेरिकी यौन अपराधी एपस्टीन ने 9 जुलाई 2017 को एक ईमेल लिखा था। कांग्रेस का दावा है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल यात्रा से जुड़ा जिक्र है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी 4 से 6 जुलाई 2017 के बीच इस्राइल दौरे पर थे। इसके तीन दिन बाद एपस्टीन ने मेल में लिखा कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के फायदे के लिए इस्राइल गए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की ऐसे बदनाम व्यक्ति से नजदीकी होना समझदारी, पारदर्शिता और कूटनीतिक मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा ने बदली देश की राजनीति', जयराम रमेश ने राहुल की पदयात्रा को बताया ऐतिहासिक
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में कांग्रेस के दावों को खारिज कर और इन बातों को एक दोषी अपराधी की घटिया सोच बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने तथाकथित एपस्टीन फाइल्स से जुड़े एक ईमेल की रिपोर्ट देखी है, जिसमें प्रधानमंत्री और उनकी इस्राइल यात्रा का जिक्र है। जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री की आधिकारिक इस्राइल यात्रा के तथ्य के इतर ईमेल में किए गए बाकी सभी इशारे एक दोषी अपराधी की ओछी और निरर्थक बातों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। ऐसी घोर निंदनीय बातों को सिरे से खारिज कर दिया जाना चाहिए।
Trending Videos
कांग्रेस के क्या हैं आरोप?
कांग्रेस के अनुसार, अमेरिकी यौन अपराधी एपस्टीन ने 9 जुलाई 2017 को एक ईमेल लिखा था। कांग्रेस का दावा है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी की इस्राइल यात्रा से जुड़ा जिक्र है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी 4 से 6 जुलाई 2017 के बीच इस्राइल दौरे पर थे। इसके तीन दिन बाद एपस्टीन ने मेल में लिखा कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के फायदे के लिए इस्राइल गए थे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की ऐसे बदनाम व्यक्ति से नजदीकी होना समझदारी, पारदर्शिता और कूटनीतिक मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनिए हिंदी में: pic.twitter.com/rT0vYvQByI
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 31, 2026
ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा ने बदली देश की राजनीति', जयराम रमेश ने राहुल की पदयात्रा को बताया ऐतिहासिक
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में कांग्रेस के दावों को खारिज कर और इन बातों को एक दोषी अपराधी की घटिया सोच बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने तथाकथित एपस्टीन फाइल्स से जुड़े एक ईमेल की रिपोर्ट देखी है, जिसमें प्रधानमंत्री और उनकी इस्राइल यात्रा का जिक्र है। जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री की आधिकारिक इस्राइल यात्रा के तथ्य के इतर ईमेल में किए गए बाकी सभी इशारे एक दोषी अपराधी की ओछी और निरर्थक बातों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। ऐसी घोर निंदनीय बातों को सिरे से खारिज कर दिया जाना चाहिए।
