West Bengal Politics: 'देश के सबसे असफल गृह मंत्री', अमित शाह के बयान पर अभिषेक बनर्जी का पलटवार; लगाए कई आरोप
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह को देश का सबसे असफल गृह मंत्री बताते हुए आंतरिक सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा पर मौतों पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। बता दें, अमित शाह ने रैली में दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन तय है।
विस्तार
पश्चिम बंगाल की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें अब तक का सबसे असफल गृह मंत्री बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि शाह आंतरिक सुरक्षा संभालने में नाकाम रहे हैं और अपनी विफलताओं का ठीकरा राजनीतिक विरोधियों पर फोड़ रहे हैं।
अभिषेक बनर्जी ने गृह मंत्री की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनाव नजदीक आते ही बंगाल का दौरा बढ़ा देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में उन्हें भुला दिया जाता है। आनंदपुर अग्निकांड को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मौतों पर राजनीति कर रहे हैं और संवेदनशील घटनाओं को राजनीतिक हथियार बना रहे हैं।
विफलताओं का दोष दूसरों पर
टीएमसी नेता ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं की जिम्मेदारी भी केंद्र लेगा। उन्होंने गोवा में नाइटक्लब में लगी आग और मध्य प्रदेश में कथित दूषित पानी से हुई मौतों का जिक्र किया। साथ ही कहा कि नोटबंदी और एसआईआर के दौरान हुई मौतों की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठ रोकना गृह मंत्रालय के अधीन सीमा सुरक्षा बल की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें- क्या है भारत में सोने का इतिहास: देश में कहां हैं खदानें, कितना होता है उत्पादन; आयात की जरूरत क्यों? जानें
नफरत और विभाजन की राजनीति का आरोप
अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह पर समाज में विभाजन पैदा करने की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उनके मुताबिक, जनता की सुरक्षा और विकास पर ध्यान देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
बंगाल में सत्ता परिवर्तन का दावा
दरअसल, पहले अमित शाह ने कहा था कि देश के 21 राज्यों में भाजपा की सरकार होने के बावजूद नरेंद्र मोदी तब तक संतुष्ट नहीं होंगे, जब तक पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार नहीं बनती। शाह ने दावा किया कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ भाजपा को बड़ी सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें- आयकर छापे के बाद कारोबारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, कंपनी पर बार-बार पड़ रही थी रेड
भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप
गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल की जनता टीएमसी के भ्रष्टाचार, सिंडीकेट राज और कथित तानाशाही से परेशान है। उन्होंने भरोसा जताया कि यही जन आक्रोश आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का आधार बनेगा और राज्य में बदलाव तय है। इस बयानबाजी से साफ है कि बंगाल में चुनाव से पहले राजनीतिक टकराव और तेज होने वाला है।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
