सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress Bharat Jodo Yatra Jairam Ramesh transformative Indias politics Congress

Jairam Ramesh: 'भारत जोड़ो यात्रा ने बदली देश की राजनीति', जयराम रमेश ने राहुल की पदयात्रा को बताया ऐतिहासिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 31 Jan 2026 08:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Congress: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा की तीसरी वर्षगांठ पर इसे देश की राजनीति में परिवर्तनकारी कदम बताया। राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली इस पदयात्रा ने आर्थिक असमानता और सामाजिक ध्रुवीकरण जैसे मुद्दों को उठाया। 

Congress Bharat Jodo Yatra Jairam Ramesh transformative Indias politics Congress
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की तीसरी वर्षगांठ पर इसे देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाने वाला आंदोलन बताया है। पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं थी, बल्कि देश में बढ़ती आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण जैसे मुद्दों को सामने लाने वाली ऐतिहासिक पहल थी। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा आने वाले दशकों तक याद रखी जाएगी।

Trending Videos


जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा देश की राजनीति में “गहराई से परिवर्तन” लाने वाली घटना साबित हुई। यह पदयात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल निकाली गई थी। करीब 4,000 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 200 से ज्यादा भारत यात्री शामिल हुए और यह 145 दिनों से अधिक समय तक चली।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- आयकर छापे के बाद कारोबारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, कंपनी पर बार-बार पड़ रही थी रेड

कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर
कांग्रेस के अनुसार, यात्रा सात सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई और 12 राज्यों तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंची। लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में इसका समापन हुआ। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता भी समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।

क्या था यात्रा का उद्देश्य?
पार्टी का कहना है कि इस यात्रा का मकसद लोगों को जोड़ना और देश की एकता को मजबूत करना था। जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा ने तीन प्रमुख मुद्दों आर्थिक असमानता, सामाजिक विभाजन और बढ़ते राजनीतिक दबाव को जनता तक पहुंचाया। उनके मुताबिक, विविधता वाले भारत में सभी वर्गों को साथ लेकर चलना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- 64 लाख घुसपैठियों से बदली असम की डेमोग्राफी?: अमित शाह का दावा- कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठ को दिया बढ़ावा

बजट को लेकर भी उठाए सवाल
जयराम रमेश ने आगामी केंद्रीय बजट पर भी चिंता जताई। उन्होंने सवाल किया कि फरवरी में नई जीडीपी सीरीज आने के बाद क्या बजट के वे आंकड़े, जो जीडीपी के प्रतिशत के रूप में पेश किए जाते हैं, बदलने पड़ेंगे। उन्होंने महंगाई मापने के नए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के संभावित प्रभाव का भी जिक्र किया और इसे नीति समन्वय से जुड़ा मुद्दा बताया।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के इस दावे ने राजनीतिक बहस को फिर तेज कर दिया है। पार्टी इसे जनसंपर्क और वैचारिक आंदोलन बता रही है, जबकि विरोधी दल पहले भी इसके असर पर सवाल उठाते रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि यह यात्रा देश को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी और इसका राजनीतिक प्रभाव लंबे समय तक दिखाई देगा।

अन्य वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article