Hindi News
›
Video
›
India News
›
Suresh Khanna on Akhilesh Yadav: Minister Suresh Khanna got angry at Akhilesh and told the story of mafia rule
{"_id":"6935f5252fa8909e3c04dead","slug":"suresh-khanna-on-akhilesh-yadav-minister-suresh-khanna-got-angry-at-akhilesh-and-told-the-story-of-mafia-rule-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Suresh Khanna ON Akhilesh Yadav: मंत्री सुरेश खन्ना अखिलेश पर भड़के सुना दी माफिया राज की कहानी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Suresh Khanna ON Akhilesh Yadav: मंत्री सुरेश खन्ना अखिलेश पर भड़के सुना दी माफिया राज की कहानी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 08 Dec 2025 03:14 AM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं, अक्सर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे हमले बोलते रहे हैं। उनके बयान मुख्य रूप से प्रदेश के विकास, कानून-व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा और अखिलेश यादव के शासनकाल में कथित भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी पर केंद्रित होते हैं।
खन्ना ने अखिलेश यादव पर प्रदेश की तरक्की से 'बौखला' जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और गंगा विलास क्रूज़ जैसी उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश की प्रगति रास नहीं आ रही है। उनका मानना है कि जब-जब उत्तर प्रदेश तरक्की करता है, विपक्ष को अपनी ज़मीन खिसकती हुई नज़र आती है और उन्हें निवेश लाने या निवेशकों का भरोसा जीतने की 'समझ तक नहीं' है।
खन्ना ने अखिलेश यादव के शासनकाल की तुलना मौजूदा भाजपा सरकार से करते हुए कहा है कि सपा सरकार में व्यापारी वर्ग सबसे ज़्यादा 'भयभीत और असुरक्षित' था, जहाँ 'रंगदारी, गुंडागर्दी और कमीशनखोरी' समाजवादी व्यवस्था की रीढ़ थी। उन्होंने तो सपा शासनकाल पर 'एक ज़िला, एक वसूली भाई' का मॉडल चलाने का आरोप भी लगाया है, जिसका उद्देश्य व्यापारियों से धन उगाही करना था। इसके विपरीत, उन्होंने योगी सरकार को 'माफिया मुक्त और व्यापार के लिए अनुकूल' माहौल बनाने का श्रेय दिया है, जहाँ पारदर्शिता है और निवेशक सुरक्षित महसूस करते हैं।
खन्ना ने अखिलेश यादव को 'झूठ बोलने' और सरकार पर 'बेबुनियाद आरोप' लगाने से परहेज़ करने की सलाह दी है। विधानसभा के अंदर बहस के दौरान, उन्होंने अखिलेश यादव पर 'आधा भाषण शेरो-शायरी में पार' कर देने का तंज़ कसा और सरकार की विश्वसनीयता (क्रेडिबिलिटी) पर सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल के 98 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। फतेहपुर मकबरा विवाद जैसे मामलों पर भी उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके अलावा, उन्होंने 'कमीशन मित्र' वाले अखिलेश के बयान को लाखों ईमानदार युवाओं का अपमान बताया है।
मंत्री सुरेश खन्ना का हर बयान अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की कार्यशैली और पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना पर आधारित होता है, जिसके माध्यम से वे मौजूदा भाजपा सरकार के विकास और सुरक्षा के एजेंडे को मज़बूत करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।